Sumbul Touqeer: टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर को लेकर खबर आई है कि एक्ट्रेस शो 'एंटरटेनमेंट की रात' के लिए शूट कर रही थीं वहां वो घायल हो गई हैं. उस वक्त शो के सेट पर सुंबुल के को-एक्टर फहमान खान भी उनके साथ मौजूद थे. दरअसल, फहमान और सुंबुल दोनों ने कॉमेडी शो एंटरटेनमेंट की रात के लिए कोलैबोरेट किया हुआ था. ऐसे में दोनों एक ही समय पर सेट पर मौजूद थे. खबरों के मुताबिक, इस दौरान सुंबुल को सेट पर चोट लग गई.


फिल्मीबीट डॉटकॉम के मुताबिक, सुंबुल को चेहरे पर और पैर में चोट लगी है. एंटरटेनमेंट की रात में गेम सेग्मेंट के दौरान उन्हें चोट लगी.वह सिक्वेंस में फहमान के अपोजिट गेम खेल रही थीं. इस दौरान वह चोटिल हो गईं. एक्ट्रेस ने कन्फर्म कर बताया है कि वह फिलहाल ठीक हैं. सुंबुल ने बताया कि- 'पैर पर और मुंह में लगी है.' उन्होंने फहमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया- बहुत मारा मेरे को, वहीं लग गई. पर ठीक है मजा आया.'


इससे पहले सुंबुल और फहमान दोनों इमली शो के लिए साथ काम कर चुके हैं. अब कलर्स के शो एंटरटेनमेंट की रात में दोनों गेम्स खेलते दिखेंगे और ढेर सारे टास्क करते हुए मस्ती करते नजर आएंगे. इस दौरान फैंस को दोनों एक्टर्स के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन होते हुए नजर आएगा. वहीं इस शो पर निक्की तंबोली और शिव ठाकरे भी जुड़ेंगे. ऐसे में शो पर सुपरफन होने वाला है.






बता दें,  सुंबुल तौकीर इन दिनों इमली शो पर दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें बिग बॉस 16 के बाद से स्क्रीन पर वापस देख कर बेहद खुश हैं. शो बिग बॉस में सुंबुल ने अपने फैंस का मासूमियत के साथ दिल जीता था. बिग बॉस में सुंबुल को काफी ट्रोल भी किया गया था. बावजूद इसके एक्ट्रेस ने हर मुश्किल का डट कर सामना किया.


ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert: अबीर का सच जान अपने आंसू रोक नहीं पाया अभिमन्यु, अब अक्षरा के लिए खड़ी हुईं नई मुसीबतें