जागरण में गाना गाकर शुरू किया था करियर, अब आशा भोसले से मिला 'अल्टीमेट वाइस' का टाइटल
सुमित सैनी ने सिंगिंग रियलिटी शो 'द वाइस' के विजेता की ट्रॉफी जीत ली है. ग्रैंड फिनाले के मौके पर दिग्गज गायिका आशा भोसले ने सुमित को इंडिया की अल्टीमेट वाइस के टाइटल से नवाजा.
![जागरण में गाना गाकर शुरू किया था करियर, अब आशा भोसले से मिला 'अल्टीमेट वाइस' का टाइटल Sumit Saini win star plus singing Show 'The Voice' जागरण में गाना गाकर शुरू किया था करियर, अब आशा भोसले से मिला 'अल्टीमेट वाइस' का टाइटल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/05203342/pjimage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रैंड फिनाले के मौके पर दिग्गज गायिका आशा भोसले ने सुमित को इंडिया की अल्टीमेट वाइस के टाइटल से नवाजा. शो स्टार प्लस पर शनिवार को टेलीकास्ट हुआ. विजेता को एक ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला.
शो को जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए, सुमित ने कहा, "द वाइस के विजेता के रूप में अपना नाम सुनना और दिग्गज गायिका आशा भोसले जी से पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए अविश्वसनीय था."
सुमित ने कहा, "मेरी ताकत और मेरे हुनर को पहचानने के लिए सभी शिक्षकों (कोच) का दिल से धन्यवाद. अगर हर्षदीप कौर मैडम का साथ नहीं होता तो मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता. मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा करना चहता हूं."
उसने आगे कहा, "एआर रहमान सर के सामने गाने का मौका मिलना और उनके द्वारा अपने संगीत पर 'जय हो' कमेंट सुनना मेरे लिए सपना सच होने की तरह था. मैं भविष्य में उनके द्वारा कंपोज किए गए गाने को गाना चाहूंगा."
सुमित ने अपने संगीत की शुरुआत हरियाणा के जागरणों में प्रस्तुति देकर की थी. कोच अदनान सामी, हर्षदीप, कनिका कपूर और अरमान मलिक के साथ-साथ सुपरगुरु रहमान ने भी सुमित की सराहना की.
सास, बहू और साजिश (05.05.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)