Sumona Chakravarti Break Silence: कॉमेडियन कपिल शर्मा कई सालों से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. उनका हर शो सुपरहिट रहा है. कपिल शर्मा के शो के हर सीजन में कोई रहे या ना रहे सुमोना चक्रवर्ती जरुर रहती थीं. कपिल शो में सुमोना को बहुत परेशान करते हुए भी नजर आते थे. दोनों की नोक-झोंक को ऑडियन्स भी बहुत पसंद करती थी मगर कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आ रही हैं. कपिल का ये शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. पूरी टीम इस शो का हिस्सा है लेकिन सुमोना नहीं हैं. जिसकी वजह से फैंस को भी अच्छा नहीं लग रहा है.
सुमोना चक्रवर्ती से कई बार पूछा गया है कि वो नेटफ्लिक्स पर आ रहे कपिल के शो में क्यों नजर नहीं आ रही हैं. इस पर सुमोना ने अब तक चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन अब उन्होंने इसका जवाब दे दिया है. सुमोना का रिएक्शन कुछ ऐसा है ही आपको भी समझ नहीं आएगा कि वो कहना क्या चाह रही हैं.
सुमोना ने तोड़ी चुप्पी
पीटीआई से बातचीत में सुमोना ने कहा, 'मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. जिस शो का मैं हिस्सा थी वो किसी और चैनल पर आता था और बीते साल जुलाई में खत्म हो गया है. तब से मैं अपनी जर्नी पर हूं. अपनी चीजें खुद कर रही हूं, नेटवर्किंग बना रही हूं और लोगों से मिल रही हूं.'
बता दें कपिल शर्मा के शो में इस बार सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर नजर आ रहे हैं. इस शो का एपिसोड हर शनिवार को नेटफ्लिक्स पर आता है.
खतरों के खिलाड़ी में आएंगी नजर
सुमोना जल्द ही रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाली हैं. हमेशा कॉमेडी करने वाली सुमोना अब जबरदस्त स्टंट करती हुई नजर आएंगी.
खतरों के खिलाड़ी के बारे में सुमोना ने कहा- इस साल फिक्शन के साथ कुछ रोमांचक चीजें होने वाली हैं. मैं थिएटर में बिजी थी अब, यह हो रहा है. तो, अब कुछ अलग करने की बात है.