Sumona Chakravarti ने खेली ऐसी होली, फैंस बोले- पहचानी नहीं जा रहीं
Holi 2023: सोशल मीडिया पर इस वक्त सेलेब्स द्वारा होली की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं. ऐसे में सुमोना चक्रवर्ती ने भी अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
![Sumona Chakravarti ने खेली ऐसी होली, फैंस बोले- पहचानी नहीं जा रहीं Sumona Chakravarti played Holi like Crazy fans Unable To Recognize Sumona Chakravarti ने खेली ऐसी होली, फैंस बोले- पहचानी नहीं जा रहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/bfd1f047d929fa97e827ee2c632f69d31678193761560398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Holi Special: हर तरफ होली की धूम मची हुई है. ऐसे में टीवी के सितारे भी दो साल बाद अब जमकर होली मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त सेलेब्स की तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें वे रंगों से रंगे हुए हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें 'द कपिल शर्मा शो' की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती की भी सामने आई हैं, जिन्हें देख कर लग रहा है कि उन्होंने जम कर होली खेली है. व्हाइट कलर के रंगों से रंगे कुर्ते में दिख रहीं एक्ट्रेस का चेहरा भी गुलाल से मला हुआ है. जिसे देख कर पहली नजर में तो सुमोना पहचानी नहीं जातीं. ऐसे में सुमोना के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा है कि वह तो पहचान में ही नहीं आ रही हैं.
सुमोना ने शेयर की तस्वीरें, फैंस को किया होली विश
सुमोना ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमें पहली तस्वीर में वे हल्के रंगों से रंगी है. इस फोटो में वे पहचानी जा रही हैं. दूसरी तस्वीर में सुमोना पीले रंग से रंगी हुई हैं. इस तस्वीर में फिर भी उन्हें पहचाना जा सकता है. इसके अलावा तीसरी फोटो में सुमोना नीले और गुलाबी रंग में रंगी हुई हैं,जिसे देख कर कई फैंस कहते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. सुमोना ने इस पोस्ट को अपने इंस्टा पेज पर शेयर करते हुए कैप्शन में अपने फैंस को होली विश की है 'हैप्पी होली'.
View this post on Instagram
होली के रंगों में रंगी टीवी इंडस्ट्री
बता दें, टीवी इंडस्ट्री के अन्य लोग भी होली के माहौल में डूबे हुए हैं. जहां टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखेंड अपने पति विक्की जैन के साथ होली मनाती दिखीं वहीं गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस आयशा सिंह भी नटखट अंदाज में होली का लुत्फ उठाती दिखीं. इसके अलावा इशिता दत्ता अपने पति वत्सल सेठ के साथ येरोमांटिक अंदाज में होली मनाती नजर आईं. दोनों की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वे अपने पति की आंखों में डूबे हुए दिखाई दीं.
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert: अभिमन्यु के साथ हुआ बड़ा हादसा, अभि के लिए बेसुध दौड़ती अक्षरा को देख हैरान आरोही-अभिनव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)