जैसा कि हम सभी जानते हैं मशहूर कॉमडेयिन कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ एक बार फिर से सोनी टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी टीम शो के लिए लगातार काम कर रही है. टीम ने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. शूटिंग शुरू होने से पहले सेट पर एक छोटी सी पूजा रखी गई थी. जहां की तस्वीर को शो का हिस्सा रहीं सुमोना चक्रवर्ती ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
देखें तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा के शो का पहला एपिसोड 23 दिसंबर को सोनी टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा. कपिल शर्मा के शो का सीजन 2 सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के अंदर बन रहा है. उनके शो के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होंगे. एक बयान के मुताबिक, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ऑनएयर होने वाले शो में सलमान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान के साथ उनके पिता सलीम खान भी शामिल होंगे.
आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो में कॉमेडियन चंदन प्रभाकर, सुमोना, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और रोशेल राव अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाने वाले हैं. यह पहला मौका है जब कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा दुश्मनी भूलाकर एक साथ छोटे पर्दे पर आ रहे हैं.
छोटे पर्दे पर वापसी करने के अलावा कपिल शर्मा अपनी निजी जिंदगी में भी नई शुरुआत करने जा रहे हैं. 12 दिसंबर को कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.