द कपिल शर्मा शो बहुत जल्द अपने एक नए सीजन के साथ टीवी पर शुरू होने जा रहा है. शो में कपिल, किकू, भारती सिंह, सुदेश लहरी, चंदन और अर्चना पूरण सिंह नजर आने वाले हैं. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें कपिल की पत्नी या लव इंटरेस्ट का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आ रही है, प्रोमो में उनकी गैरमौजूदगी ने उनके शो से बाहर होने की अटकलों को हवा दे दी है. वहीं सुमोना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बड़ा ही दिलचस्प नोट शेयर किया है. जिसे पढ़कर सभी हैरान है.
किसी भी चीज को पूरा करने के लिए जान लगा देनी चाहिए
इस नोट में सुमोना ने लिखा कि, अगर आप इसे सही मौका नहीं देते हैं तो आप कभी नहीं जान पाएंगे कि क्या आपके लिए कुछ है. चाहे वो एक रिश्ता हो, एक नया काम हो, एक नया शहर हो, या एक नया अनुभव हो, अपने आप को इसमें पूरी तरह से झोंक दें और पकड़ में न आएं वापस. अगर ये काम नहीं करता है तो ये शायद आपके लिए नहीं था और आप बिना किसी अफसोस के चले जाएंगे, ये जानते हुए कि आपने अपना पूरा दिल इसमें लगा दिया है. ये एक भयानक एहसास है.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया नोट
सुमोना ने आगे लिखा कि, ये जानते हुए कि आपको और करना चाहिए था और हो सकता था. इसलिए उस मौके को लेने का साहस खोजें, अपना अगला कदम उठाने के लिए प्रेरणा खोजें, और एक बार ऐसा करने के बाद, अपना दिल उसमें डाल दें और पीछे मुड़कर न देखें. सुमोना ने ये नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
सुमोना ने दी थी ये अहम जानकारी
वहीं इससे कुछ महीने पहले सुमोना ने खुलासा किया था कि वो फिलहाल बेरोजगार हैं. और कोविड -19 लॉकडाउन के कारण मानसिक स्वास्थ्य संकट से गुजरने के बारे में बात करते हुए, सुमोना ने ये बताया था कि, वो साल 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही है. उन्होंने बताया कि वो इसकी चौथी स्टेज पर है.
ये भी पढ़ें-
भारती सिंह अपने कॉलेज से घर जाते वक्त इस चीज से क्यों डरा करती थीं? जानिए किस्सा