भारती सिंह के साथ रोमांटिक हुए सुनील शेट्टी, सबके सामने कॉमेडियन को कर दिया किस!
Suniel Shetty-Bharti Singh Video: सुनील शेट्टी रियलिटी शो डांस दीवाने को जज कर रहे हैं. उनका भारती सिंह के साथ एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है.
![भारती सिंह के साथ रोमांटिक हुए सुनील शेट्टी, सबके सामने कॉमेडियन को कर दिया किस! suniel shetty romantic with bharti singh kisses comedian on stage video viral भारती सिंह के साथ रोमांटिक हुए सुनील शेट्टी, सबके सामने कॉमेडियन को कर दिया किस!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/0fc24267d43edb2880d63bc20814aac31713176856178355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suniel Shetty Kisses Bharti Singh: रियलिटी शो डांस दीवाने इन दिनों लोगों का एंटरटेनमेंट पर कर रहा है. शो को माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जज कर रहे हैं वहीं कॉमेडियन भारती सिंह शो को होस्ट कर रही हैं. शो में सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. साथ ही होस्ट भारती अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा हंसाकर लोट-पोट कर देती हैं. शो में सुनील और भारती अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं. इस वीकेंड को आए एपिसोड में भारती और सुनील रोमांटिक हो गए. भारती और सुनील शेट्टी का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में सुनील शेट्टी अपनी सीट से उठकर भारती के लिए डांस करते हुए आते हैं और उन्हें किस करते हैं. शो का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस इसे देखकर खूब हंस रहे हैं.
भारती संग किया रोमांस
शो में एक कंटेस्टेंट के कमेंट्स के बाद सुनील शेट्टी रोमांस का ड्रामा करते हुए स्टेज पर आते हैं. उसके साथ ही उनकी फिल्म धड़कन का गाना चल रहा है. ये रोमांस यहीं नहीं रुकता है. सुनील स्टेज पर भारती के साथ किस करने का नाटक भी करते हैं. उसके बाद दोनों के एक्सप्रेशन देखकर माधुरी दीक्षित से लेकर ऑडियन्स तक हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
सुनील शेट्टी और भारती सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- सुनील सर और हंसने वाली इमोजी पोस्ट की. वहीं दूसरे ने लिखा- भारती टू गुड. फैंस हंसते हुए नहीं रुक नहीं रहे हैं.
डांस दीवाने में माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस शो से पहली बार सुनील शेट्टी रियलिटी शो में डेब्यू किया है. वो पहली बार कोई रियलिटी शो जज करते हुए नजर आए हैं. पहली बार में ही सुनील ने फैंस का दिल जीत लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)