'गुत्थी' के पहले सुनील ग्रोवर की बहुत मुश्किल थी जिंदगी, 500 रुपए महीने होती थी कमाई
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी और शानदार कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीतते आए है.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' में अपने चर्चित किरदार 'गुत्थी' और 'डॉ माशूर गुलाटी' से घर-घर में मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी स्ट्रगल भरी जिंदगी की एक दिलकश कहानी को शेयर किया है.
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए, सुनील अपने बचपन और मुंबई की मुश्किल जिंदगी के बारे में बात की है. इस सिलसिले में उन्होंने कहा, ''मैं एक्टिंग में हमेशा अच्छा था और लोगों को हंसाता था. मुझे याद है कि मैंने कक्षा 12वीं में एक ड्रामा कम्पटीशन में हिस्सा लिया था. उस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि मुझे इसमें भाग नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह दूसरों के साथ अन्याय था!
स्कूल के बाद कॉलेज और फिर मुंबई में अपने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा, ''थिएटर में मास्टर्स पूरा करने के बाद, मैं एक्टिंग करने के लिए मुंबई आ गया. लेकिन पहले साल मैं केवल एंजॉय किया करता. मैं अपनी सेविंग और घर से कुछ पैसे का इस्तेमाल करके एक पॉश इलाके में रहता था. मैं केवल एक महीने में लगभग 500 रुपये कमाता था. लेकिन मुझे लगा कि मैं जल्द ही सफल हो जाऊंगा.''
सुनील ने अपने पहले टीवी ब्रेक के बारे में बताते हुए उस वाकए का जिक्र किया कि कैसे उन्होंने पहला टीवी प्रोग्राम किया और जल्द ही रिप्लेस किए जाने का दर्द भी झेला.
इस बारे में बताते हुए सुनील कहते हैं, "आखिरकार मैंने महसूस किया कि मेरे जैसे कई लोग थे, जो अपने शहर के 'सुपरस्टार' थे और यहां (मुंबई में) 'स्ट्रगलर' थे. जल्द ही मुझे कोई इनकम नहीं हुई और तब मुझे एक कठोर वास्तविकता का सामना करना पड़ा. इसके बाद मैं डिमोटिवेट होता गया. लेकिन मुझे याद आया कि मेरे पिता एक रेडियो अनाउंसर बनना चाहते थे और उनके पास एक ऑफर भी था, लेकिन मेरे दादाजी इसके खिलाफ थे. इसलिए उन्हें एक बैंक में काम करना पड़ा और इसका उन्हें पछतावा था. मैं अपने सपनों को जाने नहीं देना चाहता था. इसलिए मैंने खुद को संभाला और सख्ती से काम की तलाश की, लेकिन राहें अभी भी आसान नहीं थीं. एक बार जब मुझे टीवी शो में एक्टिंग करने के लिए चुना गया था. इसके लिए हमने कुछ दिनों के लिए शूटिंग भी की थी, लेकिन मुझे सेट पर आने का समय मिलना बंद हो गया, तो मैंने टीम को फोन किया - उन्होंने कहा कि मुझे किसी दूसरे कलाकार से रिप्लेस कर दिया गया था."
सुनील ने हाल ही में सलमान खास के साथ फिल्म भारत में एक्टिंग की थी, इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा था.