Fifa World Cup 2022: Argentina की जीत की खुशी में सुनील ग्रोवर ने क्या शेयर कर दिया, देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Argentina Win In Fifa World Cup 2022: 'फीफा वर्ल्ड कप 2022' में अर्जेंटीना की जीत पर मेसी के फैंस जश्न मना रहे हैं. इंडियन सेलेब्स में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने अंदाज में खुशी जाहिर की है.

Sunil Grover Hilarious Post On Argentina Win: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपने फनी अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए खूब पसंद किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी सुनील ग्रोवर के फनी पोस्ट जमकर वायरल होते हैं. 'गुत्थी' के किरदार से घर-घर में फेमस हुए एक्टर और कॉमेडियन ने इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) में अर्जेंटीना की जीत पर खुशी जाहिर की है.
सदियों से अर्जेंटीना के फैंस हैं भारतीय
'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इसके जरिए कॉमेडियन ने दुनिया को ये बताया है कि भारतीय तो बरसों से अर्जेंटीना के फैंस रहे हैं. इसमें सुनील ग्रोवर ने एक काफी पॉपुलर मिडिल क्लास अंडर गार्मेंट की फोटो शेयर करके बताया है कि, "भारतीय तो सदियों से अर्जेंटीना को सपोर्ट करते आ रहे हैं. " तस्वीर में मौजूद अंडर गार्मेंट का लुक अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की यूनिफॉर्म से मिलता-जुलता है.
View this post on Instagram
सुनील ग्रोवर की इस पोस्ट पर फैंस गजब रिएक्शन दे रहे हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं सेलेब्स का भी हंसते-हसंते बुरा हाल है. 'द कपिल शर्मा' शो की चीफ गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने भी फनी इमोजी पोस्ट किए हैं, वहीं राहुल वैद्या, सुमित व्यास भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- मां बनने के बाद Sonam Kapoor पे चढ़ा फिट होने का बुखार, शेयर किया वर्कआउट वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

