6 साल की दोस्ती में आई थी दरार, अब सुनील ग्रोवर ने गुरुदेव से पूछ लिया ऐसा सवाल, कपिल शर्मा की छूटी हंसी
Sunil Grover Kapil Sharma Fight: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर हाल ही में एक आध्यात्मिक रिट्रीट में शामिल हुए. यहां कॉमेडियन ने गुरुदेव से दोस्ती के बारे में ऐसा सवाल पूछा. जिसे सुन सब हंसने लगे.
![6 साल की दोस्ती में आई थी दरार, अब सुनील ग्रोवर ने गुरुदेव से पूछ लिया ऐसा सवाल, कपिल शर्मा की छूटी हंसी sunil grover ask question to sri sri ravi shankar how he make patchup after fight with friend kapil sharma 6 साल की दोस्ती में आई थी दरार, अब सुनील ग्रोवर ने गुरुदेव से पूछ लिया ऐसा सवाल, कपिल शर्मा की छूटी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/ef515a35d2d1fd0cc1571938052ed6bd1724117405978618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Grover Kapil Sharma:कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को कॉमेडी शो में दर्शक देखना खूब पसंद करते हैं. इन दोनों कॉमेडियन की दोस्ती और लड़ाई से हर कोई वाकिफ है. साल 2017 में एक फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी. लड़ाई के बाद दोनों ने 6 साल तक बात नहीं की थी. लेकिन इसके बाद कपिल-सुनील ने आपस में बात कर ली और साथ में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो में नजर भी आए.
'गुत्थी' ने श्री श्री रविशंकर से पूछ लिया ऐसा सवाल
अब कपिल और सुनील के बीच सबकुछ ठीक है. लेकिन हाल ही में बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर के आश्रम की आध्यात्मिक यात्रा में गए कपिल और सुनील का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सुनील ने गुरुदेव के साथ बातचीत करते हुए सवाल पूछा कि, आपसे मुझे एक बात पूछनी थी. जब दो दोस्त, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उनमें झगड़ा हो जाता है, तो उनके बीच में 6 साल का गैप ना आए या ऐसी स्थिति से कैसे बच सकते हैं? दोबारा लड़ाई हो ते फिर वो जल्दी-जल्दी सुलझ जाए.
View this post on Instagram
सुनील के इस सवाल को सुनकर कपिल शर्मा और श्री श्री रविशंकर भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाते हैं. सुनील के इस सवाल का जवाब देते हुए गुरुदेव ने कहा कि, 'संघर्ष प्यार का हिस्सा है. प्यार किसी से और करो और लड़ाई किसी और से ऐसा नहीं होता है. आप जिससे प्यार करते है उससे लड़ाई भी करते है. इसीलिए आपको प्यार और लड़ाई दोनों के लिए एक साथ रहने की जरूरत है. लड़ाई के लिए भी साथ रहना पड़ता है और प्यार के लिए भी साथ रहना पड़ता है.'
View this post on Instagram
कपिल और सुनील के पैचअप से फैंस भी शुक्र मनाते हैं कि उनके फेवरेट कॉमेडियन के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. हालांकि कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई हो गई थी. जिससे इनकी दोस्ती में दरार आ गई थी. इतना ही नहीं कपिल पर शराब के नशे में मारपीट का भी आरोप लगा था. इस लड़ाई के बाद सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' भी छोड़ दिया था. इस शो में सुनील को गुत्थी के रोल में काफी पसंद किया गया था.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने इस वजह से की थी जल्दी शादी, केबीसी में बिग बी ने कर दिया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)