Sunil Grover Birthday: कॉमेडी जगत में अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आज यानी 3 अगस्त 2022 को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. हरियाणा के सिरसा में जन्मे सुनील ने ‘जीरो से हीरो’ बनने तक की जर्नी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. जब वह पंजाब यूनिवर्सिटी में थिएटर में मास्टर डिग्री हासिल कर रहे थे, तब उन पर दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti) की नजर पड़ी, जिन्होंने देखते ही सुनील के टैलेंट को भाप लिया था और तभी सुनील ने कॉमेडी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.


जब सुनील ग्रोवर अपने करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का सपना लिए मुंबई आए थे, तब वह शुरुआती दिनों में महीने का 500 रुपये कमाते थे. हालांकि, उन्होंने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों में काफी ऐश-मौज की थी. वह घर से मिले पैसों और अपनी सेविंग्स से मुंबई के पॉश एरिया में रहते थे और खूब पार्टियां करते थे, लेकिन जैसे उनके पास पैसों की कमी आई, तब उन्हें एहसास हुआ कि संघर्ष क्या होता है. ‘ह्मूमंस ऑफ बॉम्बे’ के साथ बातचीत में सुनील ने कहा था, “थिएटर में मास्टर्स करने के बाद मैं एक्टिंग करने मुंबई आ गया, लेकिन पहले साल मैंने सिर्फ पार्टी की. मैं अपनी बचत और घर से कुछ पैसे का इस्तेमाल करके एक पॉश इलाके में रहता था. मैं केवल 500 रुपये प्रति माह कमाता था, लेकिन मुझे लगा कि मैं जल्द ही सफल हो जाऊंगा.”






सुनील ग्रोवर ने अपने संघर्ष पर आगे कहा था, “आखिरकार मुझे एहसास हुआ कि, मेरे जैसे कई लोग थे, जो अपने शहर के तो 'सुपरस्टार' थे, लेकिन यहां 'संघर्ष' कर रहे थे. जल्द ही मेरे पास कोई सेविंग्स नहीं बची थी और तब मैंने एक कठोर रियलिटी को देखा. मैं निराश हो गया था, लेकिन मुझे याद आया कि कैसे मेरे पिताजी एक रेडियो होस्ट बनना चाहते थे और उनके पास एक प्रस्ताव भी था, लेकिन क्योंकि मेरे दादाजी इसके खिलाफ थे, इसलिए उन्हें एक बैंक में काम करना पड़ा और इसके लिए उन्हें पछतावा हुआ.” हालांकि, सुनील ने अपने पिता के सपनों को पूरा किया. बता दें कि, सुनील ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी से ही की थी.


यह भी पढ़ें- Charu Asopa Trolls: पति राजीव सेन से तलाक के बीच 'सिंदूर' लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं चारु असोपा, लोगों ने कहा- ड्रामेबाज


सुनील ग्रोवर ने यूं तो कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) से मिली थी. सुनील ग्रोवर ने इस शो में रिंकू, गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी के आइकॉनिक रोल से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. जल्द ही वह ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (Indai’s Laughter Champion) में डॉ. मशहूर गुलाटी से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. वह फिल्म ‘जवान’ (Jawaan) में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें- Sumona Chakravarti ने छोटी सी उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, इस एक्ट्रेस के संग आई थीं नजर