कभी 500 रु कमाने थे मुश्किल, आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी, आलीशान घर का मालिक है ये एक्टर
Sunil Grover Birthday: अपनी कॉमेडी से भी फैंस का दिल जीतने वाले सुनील ग्रोवर 47 साल के होने जा रहे हैं. कॉमेडियन के लिए कभी 500 रुपये कमाने मुश्किल थे, लेकिन आज उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है.
Sunil Grover Birthday: मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वे जब बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते हुए दिखें तो संजीदा अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया. वहीं जब छोटे पर्दे पर कॉमेडी की तो सीधे फैंस के दिलों में उतर गए.
अपनी बेहतरीन कॉमेडी और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर 47 साल के होने जा रहे हैं. उनका जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा जिले के मंडी डबवाली में हुआ था. आइए आज आपको एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
एक्टिंग के लिए किया मुंबई का रुख
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वहीं सुनील ग्रोवर ने एक्टर बनने के लिए मुंबई का रुख किया था. उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'थिएटर में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद में मैं एक्टिंग करने के लिए मुंबई आ गया था. लेकिन पहले साल मैंने पार्टी के अलावा यहां पर कुछ भी नहीं किया. मैं अपनी सेविंग और घर से मिले कुछ पैसों से एक बहुत ही पॉश इलाके में रहा करता था'.
शो से निकाल दिया था बाहर
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था कि, 'एक शो से मुझे रातों-रात तीन दिन काम करवा कर रिप्लेस कर दिया गया और मुझे बताया भी नहीं गया. मुझे बाद में किसी और से पता चला और काफी बुरा भी लगा. मुझे ऐसा नहीं लगता था कि मैं दोबारा जा पाऊंगा या फिर उन लोगों के साथ में शूट कर पाऊंगा'.
कपिल शर्मा के शो से मिली खास पहचान
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सुनील ग्रोवर को मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से खास पहचान मिली थी. कपिल के शो में सुनील कभी गुत्थी, कभी रिंकू भाभी बने तो कभी डॉ मशहूर गुलाटी बनकर लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया. कपिल के शो पर शानदार कॉमेडी के बलबूते वे 'कॉमेडी किंग' बन गए. उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है.
सुनील ग्रोवर का आलीशान घर और नेटवर्थ
कभी सुनील बेरोजगार थे. उनके लिए 500 रुपये तक कमाने मुश्किल थे. लेकिन अब वे एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. वे मुंबई एक आलीशान घर में रहते है जिसे उन्होंने 2013 में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील ग्रोवर की टोटल नेटवर्थ 21 करोड़ रुपये है. बता दें कि सुनील हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो में दिखें थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसके एक एपिसोड की फीस 25 लाख रुपये ली थी.
यह भी पढ़ें: 2800 करोड़ का मालिक है ये शख्स, पत्नी को दिया तलाक, फिर सुपरस्टार एक्ट्रेस से की शादी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
