नई दिल्ली : 'द कपिल शर्मा शो' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है! न्यूज़ एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. वह कपिल के साथ शो करते रहेंगे.


ANI के मुताबिक मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ चंदन प्रभाकर (चंदू चायवाला) और अली असगर (नानी) भी 'द कपिल शर्मा शो' में बने रहेंगे. सभी एकबार फिर साथ मिलकर अगले एपिसोड के लिए शूटिंग करेंगे.


कपिल और सुनील के फैंस सोशल मीडिया के जरिए बार-बार यह अपील कर रहे थे कि शो के लिए कपिल और सुनील साथ आ जाएं. दोनों के साथ आने से यह तय है कि शो की पॉपुलरिटी और टीआरपी एक बार फिर खूब बढ़ेगी.


बता दें कि बीते दिनों मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो में ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ का किरदार निभाने वाले उनके साथी कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ अनबन की खबरें आई थीं. खबरें थीं कि शराब के नशे में धुत कपिल शर्मा ने प्लेन में सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की और उन्हें बुरा भला कहा था. मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि कपिल ने सुनील के साथ हाथापाई भी की थी.


बाद में सुनील ने ट्विटर पर पोस्ट डाला था जिससे यह साफ हो गया कि कपिल और सुनील में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. कपिल शर्मा की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर ने कपिल के शो का बहिष्कार कर दिया था.


बढ़ गई थीं कपिल की मुश्किलें, लोग करने लगे थे नापसंद...


दरअसल सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, और अली असगर के बिना कपिल को दो एपिसोड शूट करना पड़ा, जिसके यूट्यूब पर प्रसारण के बाद लोगों ने नकरात्मक प्रतिक्रिया ज्यादा दी. 'सेट इंडिया' के यूट्यूब चैनल से 'द कपिल शर्मा शो' के दोनों एपिसोड को अपलोड किया गया है. 'नाम शबाना' की टीम के साथ कपिल के एपिसोड संख्या 92 को अभी तक सिर्फ 17 लाख बार देखा गया है. कपिल के लिए परेशान करने वाली बात यह है कि उनके इस एपिसोड को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 57 हजार लोगों ने 'डिसलाइक' किया है वहीं लाइक्स करने वालों की संख्या महज 15 हजार 970 है.



'द कपिल शर्मा शो' के कई सारे एपिसोड को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर डाले गए इन वीडियोज को 'डिसलाइक्स' के मुकाबले 'लाइक्स' छह गुनी या इससे ज्यादा की संख्या में मिले हैं. लेकिन ऐसा शायद पहली बार हो रहा है कि कपिल के इन दो एपिसोड्स को लाइक्स के मुकाबले तीन गुनी 'डिसलाइक्स' मिले हैं. आप तस्वीरों में सभी आंकड़ें देख सकते हैं. (साभार- यूट्यूब)



26 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए एपिसोड संख्या 92 को अभी तक सिर्फ 6 लाख बार देखा गया है जिसे 30,771 लोगों ने 'डिसलाइक' और सिर्फ 9,317 लोगों ने लाइक किया है. यह आंकड़ा खबर लिखे जाने तक का है. गौर करने वाली बात यह भी है कि 26 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इन दोनों वीडियो पर ज्यादातर व्यूअर्स ने कपिल के खिलाफ और सुनील के समर्थन में कमेंट किया है. इन दोनों एपिसोड से यह साबित होता है कि कपिल की पॉपुलरिटी काफी तेजी से नीचे गिर रही थी. कपिल के लिए यह पूरा विवाद बड़े झटके जैसा रहा लेकिन अब एकबार फिर दोनों के साथ आने से मुश्किलों के बादल छंटते हुए नजर आ रहे हैं.



जानें इस पूरे मामले पर कपिल और सुनील ने क्या कहा था...


आपको यह भी बता दें कि हाल ही में कपिल ने इस पुरी घटना पर फेसबुक पर सफाई देते हुए लिखा था, “मैं अपने साथ घट रहे बेहद खूबसूरत वक्त के जश्न में था और अचानक मैंने अपने और सुनील पाजी के बीच लड़ाई की खबर सुनी.” कपिल के मुताबिक, “पहली बात कि यह जानकारी कहां से आई? इसके पीछे मकसद क्या है? अगर मैंने उनके साथ प्लेन में लड़ाई की तो किसने देखा और आपको बताया… क्या वह भरोसे के लायक हैं? कुछ लोग ऐसी बातों के मजा लेते हैं.”


कपिल ने हालांकि माना कि सुनील के साथ उनकी बहस हुई थी, लेकिन इसका बचाव करते हुए कहा था कि वे भी सामान्य लोग हैं और कभी-कभी ऐसा हो जाता है.


उन्होंने कहा था, “क्या हम सामान्य लोग नहीं हैं? पिछले पांच सालों में मैं पहली बार उन पर चिल्लाया… इतना तो चलता है.” उन्होंने लिखा “मैं उन्हें एक कलाकार और एक इंसान के रूप में पसंद करता हूं… वह मेरे बड़े भाई के समान हैं… हर समय इतनी नकारात्मकता क्यों?”

कपिल ने कहा था कि वे आपस में मिलकर मामले को सुलझा लेंगे. कपिल ने इस पूरी घटना पर एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, 'सुनील पा जी सॉरी अगर मैंने आपको अंजाने में हर्ट किया है. आप अच्छी से जानते हैं कि मैं आपको कितना प्यार करता हूं. मैं भी अपसेट (परेशान) हूं. हमेशा ढ़ेर सारा प्यार.'




बता दें कि सुनील ग्रोवर ने भी इस पुरी घटना पर ट्विटर के जरिए अपना पक्ष रखा था. सुनील ने कपिल शर्मा को टैग करते हुए अपनी ट्वीट में लिखा, ”हां आपने मुझे हर्ट किया है. भले सभी के पास आपके जितना टैलेंट और सक्सेस नहीं है मगर आपको एक इंसान को ‘इंसान’ समझने की जरूरत है. मेरी तरफ से आपको एक सुझाव है कि आप जानवरों के अलावा इंसानो की भी रेस्पेक्ट करें. यदि कोई आपको सही सलाह दे तो आप उसे गाली नहीं दें.”


अपने ट्वीट में सुनील ने लिखा था, ”मैं आपका शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे इस बात अहसास दिलाया है कि यह आपका शो है और आप जब चाहें जिसे चाहें इस शो से उसे बाहर कर सकते हैं. आप कॉमेडी के बादशाह हैं और अपनी फील्ड में बेहतरी हैं लेकिन आप भगवान नहीं हैं.”


 




क्या था पूरा मामला?


कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौट रहे थे. जिसमें सुनील ग्रोवर भी शामिल थे. कपिल की टीम सिडनी और मेलबोर्न में शो करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी. वे बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे.


खबरें थीं कि कपिल शर्मा नशे में थे. नशे में धुत कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर की तरफ चले गए. सुनील एक ही केबिन में थे जहां जा कर कपिल उनसे दुर्व्यवहार करने लगे और फिर उन्हें मारना शुरू कर दिया. बताया गया कि सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के इस तरह के बर्ताव से हैरान थे. सुनील ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने का फैसला किया.


कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर का अपमान करते हुए कहा, “तू है कौन? तेरा शो फ्लॉप हो गया था, तू मेरा नौकर है, तू ऑस्ट्रेलिया में भी जो खुद से शो किया वो फ्लॉप था…”



इस घटना से प्लेन के कुछ यात्री डर गए जिसके बाद उन्होंने इमरजेन्सी लैंडिंग की भी मांग की. इसके बाद कपिल की टीम के अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप किया जिसकी वजह से कपिल शांत हुए.


यह भी कहा जा रहा है कि सुनील ग्रोवर, कपिल के इस बर्ताव से इतने गुस्सा हैं कि वह जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़ सकते हैं. अन्य टीम के सदस्य भी कपिल शर्मा से गुस्सा हैं क्योंकि कपिल ने फिल्मों में काम करने के बाद अपनी टीम के सदस्यों को ‘टीवी वालों’ बुलाना शुरू कर दिए था.