कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए खुशखबरी है. सुनील जल्द ही अपने कॉमेडी शो से टीवी पर वापीस करने जा रहे हैं. कॉमेडियन का यह शो एक मिनी कॉमेडी सीरीज होगी जिसे 13-15 सीरीज में दिखाए जाएंगे. ऐसी खबरें हैं कि शो में सेलिब्रिटी गेस्ट्स भी नजर आएंगे, जो खास तौर बॉलीवुड से ही होंगे. सुनील ग्रोवर का यह शो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की ही तरह होने वाला है.


खबरों की मानें तो सुनील ग्रोवर का यह शो पूरी तरह द कपिल शर्मा शो की ही तरह होगा, शो के बाकी के कलाकार सुनील के फैमिली मेंबर्स की तरह दिखाए जाएंगे. शो का कॉन्सेप्ट इस तरह से रखने के पीछे कारण ये था कि शो का ऐसा कॉन्सेप्ट फैमिलीज को ज्यादा कनेक्ट करता है.


सुनील ग्रोवर के इस कॉमेडी शो की प्रोड्यूसर एक्स क्रिएटिव की हेड प्रीति सिमोन हैं, जो कपिल शर्मा की एक्स भी रह चुकी हैं. ऐसी खबरें हैं सुनील का कॉमेडी शो वीकेंड्स पर आने वाला है. यह शो दिसंबर के मिड वीक में शुरू हो सकता है. शो में हिस्सा लेने वाले अन्य कलाकारों की बात करें तो सुदेश लहरी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं.


बता दें साल 2017 की शुरुआत में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद ही सुनील ग्रोवर ने 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया था. इस झगड़े का शो की टीआरपी के साथ कपिल शर्मा की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ा और मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो' पर ब्रेक लगाने का फैसला किया. लेकिन कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा ने एलान किया कि वह इस साल के अंत तक 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन लेकर आ रहे हैं.