Sunil Grover Struggle: सुनील ग्रोवर को शो में कर दिया गया था रिप्लेस, रिजेक्शन के बाद ऐसी हो गई थी कॉमेडियन की हालत
Sunil Grover Struggle: सुनील ग्रोवर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि एक शो में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था.
![Sunil Grover Struggle: सुनील ग्रोवर को शो में कर दिया गया था रिप्लेस, रिजेक्शन के बाद ऐसी हो गई थी कॉमेडियन की हालत Sunil Grover recalls that time when he was replaced from a show within three days read details inside Sunil Grover Struggle: सुनील ग्रोवर को शो में कर दिया गया था रिप्लेस, रिजेक्शन के बाद ऐसी हो गई थी कॉमेडियन की हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/ea3c4ca51e1b832863868a209b1b1e301679764199125612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Grover Struggle: कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. हर किरदार में वह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना सुनील ग्रोवर के लिए कभी आसान नहीं रहा. एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक बार उन्हें शो में रिप्लेस कर दिया गया था. हैरानी की बात ये थी कि उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं दी गई थी.
शो में किया गया रिप्लेस
सुनील ग्रोवर ने ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया, ''एक शो था जिसमें मैं रिप्लेस हो गया था तीन दिन के शूट के बाद और मुझे बताया भी नहीं गया. किसी और से पता चला मुझे. इसके बाद मैं खुद पर डाउट करने लगा था. मुझे नहीं लगता था कि मैं दोबारा उन लोगों के साथ जा पाऊंगा या उन लोगों के साथ शूटिंग कर पाऊंगा. तो मैं एक शेल में चला गया था लगभग एक महीने के लिए. फिर मैंने सोचा कि कोई नहीं एक बार और ट्राई करते हैं''.
प्लीज खुद को जज मत करो
इसके अलावा सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स और सक्सेस को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ''मैं सबसे रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज खुद को जज मत करो कि कितने फॉलोवर्स हैं, कितने कमेंट्स हैं. ये आपकी सेल्फ वर्थ डिसाइड करेगा. प्लीज ऐसा मत करो. मैंने कई लोगों को डिप्रेशन में जाते हुए देखा है इस वजह से.''
इस सीरीज में दिखेंगे सुनील ग्रोवर
बताते चलें कि सुनील ग्रोवर कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर गुत्थी और डॉक्टर मशूर गुलाटी के कैरेक्टर से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. इन दिनों सुनील ग्रोवर अपनी नई वेब सीरीज यूनाइटेड कच्चे को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 31 मार्च को जी5 पर स्ट्रीम होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)