कॉमेडियन व एक्टर सुनील ग्रोवर लंबे समय से लोगों को अपने मजाकिया अंदाज से हंसाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने जीवन के भावुक व मुश्किल पलों का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कॉमेडियन भी बाकी लोगों की तरह ही होते हैं, उनके जीवन में भी उतार-चढ़ाव के पल आते हैं.
सुनील ने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप प्रत्येक अनुभव से सीखें. मैंने अपने पिता को अपने सपनों को पूरा करने को लेकर हर दिन संघर्ष करते देखा है और साथ ही उन्होंने मुझे सिखाया है कि कभी भी खुद का साथ मत छोड़ना."
उन्होंने आगे कहा, "जब मैं इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहा था, तो मुझे पता चला कि यहां मेरे जैसे कई लोग हैं, जो अपने शहर के 'सुपरस्टार' थे और यहां (मुंबई में) 'संघर्ष' कर रहे थे. लेकिन मैंने खुद को शांत रखा और खुद पर विश्वास किया. मैंने इंडस्ट्री में काम के लिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश की. जल्द ही मुझे काम मिलना शुरू हो गया और मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना भाग्यशाली था."
आपको बता दें कि लंबे स्ट्रगल के बाद अब सुनील ग्रोवर में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है. वो अपनी कॉमेडी से सबको अपना दीवाना बनाते नजर आते हैं. बीते दिनों वो सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम करते दिखे थे, जिसमें उनका परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था.
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने मसखरे अंदाज में फैंस को कोरोना लॉकडाउन से बचने के आइडिया दे रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में उनके हाथ में दो कटोरी नजर आ रही हैं. इनमें से एक में चावल हैं तो एक में दाल. सुनील ग्रोवर ने दोनों को मिक्स कर दिया और फिर दोनों को अलग-अलग करने लगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वो सुबह से तीन बार इसे सॉल्व कर चुके हैं ये एक मजेदार गेम है. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए.