Once Sunil Grover Replaced From Show: कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में गुत्थी का किरदार निभा कर दर्शकों के दिलों में कब्जा करने वाले सुनील ग्रोवर ने अपने करियर में काफी सक्सेस हासिल कर ली है. हाल ही में एक्टर ने अपने बीते दिनों को याद किया. ऐसे में सुनील ग्रोवर ने एक किस्सा शेयर कर बताया कि एक बार उन्हें बिना इंफॉर्म किए ही शो से निकाल दिया गया था. 


जब बेहद दुखी हो गए थे सुनील ग्रोवर, खुद को कर लिया था सभी से जुदा


पिंकविला के मुताबिक, सुनील ग्रोवर ने बताया- 'एक शो था जिसमें मैं काम कर रहा था. उस शो से 3 दिन के अंदर बिना बताए मुझे रिप्लेस कर दिया गया था. मुझे उस बारे में कोई खबर नहीं थी. मुझे किसी और के जरिए ये खबर मिली. मुझे अचानक किसी ने बताया कि मैं शो से रिप्लेस हो चुका हूं. मैं कभी नहीं चाहता कि काश मैं दोबारा पीछे जा सकूं और उन सेम लोगों के साथ काम कर सकूं'


सुनील ने आगे बताया कैसी हो गई थी हालत


सुनील ग्रोवर ने आगे बताया कि उस घटना के बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई थी. उस वक्त वह किसी से भी नहीं मिलते थे. उन्होंने कहा- 'मैं अपनी शेल में चला गया था. करीब एक महीना तक ऐसे ही चलता रहा. मैं किसी से नहीं मिला. मुझे लगा कि मैं यहां कुछ नहीं कर पाऊंगा, ज्यादा दिन तक यहां रह नहीं पाऊंगा. फिर अचानक एक दिन पता नहीं क्या हुआ और मुझे दोबारा से शुरू करने का मन किया. मेरी अंतरआत्मा ने मुझे दोबारा ट्राय करने को कहा.'






बता दें, कपिल शर्मा के शो से विदा लेने के बाद सुनील ने अपना कॉमेडी शो शुरू किया था. वहीं उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. सलमान खान की फिल्म भारत में भी नजर आए थे. हालांकि सबसे पहले सुनील साल 2008 में फिल्म गजनी में दिखाई दिए थे. फिल 2017 में उन्होंने कॉफी विद डी में काम किया. 2018 में सुनील पटाखा फिल्म में नजर आए. 2019 में सलमान की भारत और फिर 2022 में उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय में काम किया. साल 2023 में अब सुनील शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में नजर आएंगे. इसके अलावा सुनील United Kacche में भी नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें : Rakhi Sawant Ramadan: राखी सावंत ने धर्म बदलने के बाद पहली बार रखा रोजा, होस्ट की इफ्तार पार्टी, बुर्का पहने नजर आईं एक्ट्रेस