Sunil Grover Show: ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के रूप में फिर से सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी जगत में की वापसी, इस शो में आएंगे नजर
Sunil Grover Comedy Show: फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक बार फिर ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के रूप में कॉमेडी जगत में अपनी मजेदार कॉमिक का तड़का लगाने जा रहे हैं.
![Sunil Grover Show: ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के रूप में फिर से सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी जगत में की वापसी, इस शो में आएंगे नजर Sunil Grover returned as dr mashoor gulati in indias laughter champion Sunil Grover Show: ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के रूप में फिर से सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी जगत में की वापसी, इस शो में आएंगे नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/aac35b37652af782236108c2648426c71658301044_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Grover Comedy Show: ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’, ‘रिंकू भाभी’ और ‘गुत्थी’ जैसे किरदार से सालों तक दर्शकों को एंटरटेन करने वाले फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के कमबैक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीत लिया था. महज कुछ ही समय की कॉमेडी में उन्होंने लाखों दर्शकों का दिल जीता था और उनके टर्न का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते थे.
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के साथ सुनील ग्रोवर ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. हालांकि, 2016 में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से लड़ाई के बाद उन्होंने शो को हमेशा के लिए गुडबाय कह दिया था. भले ही कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फिर से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, लेकिन कहीं न कहीं ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ , ‘रिंकू भाभी’ और ‘गुत्थी’ की कमी आज भी शो में खलती है. खैर, अब सुनील ग्रोवर आखिरकार फिर से ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के रूप में सभी को हंसाने के लिए एकदम तैयार हैं.
View this post on Instagram
जी हां, सुनील ग्रोवर ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के रूप में एक बार फिर सभी को हंसाने के लिए कॉमेडी शो में कमबैक कर रहे हैं और इस बार ये शो ‘द कपिल शर्मा शो’ नहीं बल्कि ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (India's Laughter Champion) होगा, जिसे अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) और शेखर सुमन (Shekhar Suman) जज कर रहे हैं. शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें डॉ. मशहूर गुलाटी के रूप में सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं. प्रोमो में उन्हें हाथ में बाल्टी लिए सभी को अपनी कॉमेडी से हंसाते हुए देखा जा सकता है. एक बार फिर उनका ये रूप देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
सुनील ग्रोवर के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2021 में वह वेब सीरीज 'सनफ्लावर' (Sunflower) में नजर आए थे. जल्द ही वह एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘जवान’ (Jawaan) में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें
Karan Kundrra के लिए Tejasswi Prakash हैं Bigg Boss की ट्रॉफी, एक्टर ने खुद किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)