नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' को उन्हें कॉमेडी शैली से बाहर निकालने का श्रेय दिया है. उनका कहना है कि लोग अब उन्हें सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं बल्कि एक अभिनेता मानने लगे हैं. सुनील ग्रोवर ने बताया, "भारत' से पहले मैं एक निश्चित क्षेत्र (कॉमेडी शैली) में ही काम कर रहा था, लेकिन यह एक मौका था जिसका श्रेय मैं फिल्म की टीम अली अब्बास जफर (फिल्म के निर्देशक) और सलमान सर को देता हूं."
सुनील ग्रोवर ने आगे कहा, "कॉमेडी में मैंने अपना एक विशेष छाप छोड़ा है और इस शैली में मैं सफल रहा हूं, लेकिन उन्होंने मुझ पर चांस लिया और मुझे यह मौका दिया." सुनील ने कहा, "इसके बाद मुझे ऐसे किरदार मिलने शुरू हो गए जो मात्र कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं. मेरे बारे में लोगों की अवधारणा बदल गई और अब वे मुझे एक अभिनेता के तौर पर मानने लगे हैं."
इमरान हाशमी बोले- अमिताभ बच्चन का हर कलाकार पर गहरा प्रभाव, उनके साथ काम करना यादगार
सलमान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा, "सलमान सर के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा. मैं हमेशा से उनका प्रशंसक रहा हूं और जब मुझे उनके जैसे एक बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला, तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात थी. उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया. मुझे वाकई में उनकी संगति बेहद पसंद आई और उनके साथ काम करके मुझे काफी अच्छा लगा."
यह भी पढ़ें-
सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर को बर्थडे विश करते हुए बताया एक बेहतरीन पति और पिता
Vogue Women of the year 2019: हॉट लुक में पहुंची सुरवीन चावला और सनी लियोनी, तो मानुषी छिल्लर ने दिखाई बोल्ड अदाएं