Sunil Grover Photos: सुनील ग्रोवर दुनिया के सबसे मजेदार कॉमेडियन में से एक हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से मिली है. उन्होंने गुत्थी, रिंकू और डॉक्टर गुलाटी जैसे आइकॉनिक रोल्स प्ले किए हैं. भले ही सुनील ग्रोवर अभी किसी कॉमेडी शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उनका सोशल मीडिया फीड मजेदार पोस्ट्स से भरा होता है. हाल ही में, कॉमेडियन ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसे देख फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.


दूध बेचते दिखे सुनील ग्रोवर


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में दूध बेचने वाली बाइक पर बैठे हुए हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सुनील ग्रोवर ने विंटर आउटफिट पहन रखा है. फोटो को कॉमेडिन ने कैप्शन दिया, “दूध मचाले.” सुनील ग्रोवर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर उनकी फिरकी ले रहे हैं. कुछ यूजर कह रहे हैं कि उनके घर पर दूध भिजवा देना तो वहीं एक यूजर ने कहा, "ये आप किस लाइन में आ गए."










सड़क किनारे हाथ तापते दिखते सुनील
तस्वीर के साथ सुनील ग्रोवर ने कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसमें वह सड़क के किनारे आम लोगों के साथ बैठकर आग सेंकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने उन लोगों को अपनी कम्युनिटी का बताया है, क्योंकि कॉमेडियन की तरह उन्हें भी आग सेंकना पसंद है.






क्या कर रहे हैं सुनील ग्रोवर


सुनील ग्रोवर कॉमेडी शोज से बाहर निकलने के बाद अब फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं. ‘भारत’, ‘गुडबाय’ और ‘बागी’ में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ में भी नजर आए. अब वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawaan) में दिखाई देंगे, जो 2 जून 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में नयनतारा (Nayanthara), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी लीड रोल में होंगे.


यह भी पढ़ें- लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़ यूपी के छोटे से कस्बे में रहने को क्यों मजबूर Youtuber Saba Ibrahim? जानिए क्या है सच्चाई