हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर ने कैंसर के खिलाफ मजबूत संदेश देने के पहल के हिस्से के रूप में सिगरेट बनाने की रेसिपी साझा की है. यह रेसिपी दरअसल हमारे स्वास्थ्य पर तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता लाने के लिए अभिनेता का एक व्यंग्य है.


सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया, "लॉकडाउन के दौरान एक नई टाइप की रेसिपी ट्राई की है. इस वीडियो में फैक्ट्स झकझोर देने वाले हैं, जिसने मुझे बार-बार सोचने पर मजबूर कर दिया है. तंबाकू के बना जियो..कैंसर जागरूकता. कैंसर से दो कदम आगे."





वीडियो में सुनील को कैडमियम, एसीटोन (नेल पॉलिश से), कैंडल वैक्स, अमोनिया (टॉयलेट क्लीनर के एक बोतल से), आर्सेनिक (पॉइजन) और निकोटिन (इनसेक्टिसाइड के एक बोतल से ) का इस्तेमाल कर सिगरेट बनाते देखा जा सकता है.


वीडियो में सुनील ने कहा, "देखने में इतनी कूल लगती है, पता नहीं चलता इसके अंदर इतने हानिकारक केमिकल्स यूज होते हैं. जिसे पता चल गया वो तो इससे दूर ही रहेगा ना? तो इंडियन कैंसर सोसाइटी की बात मानिए, सिगरेट तंबाकू से दूर रहिए और कैंसर से दो कदम आगे."


यहां पढ़ें


मौत से पहले इरफान खान ने किया था ये नेक काम, किसी को नहीं बताने के लिए दोस्त को दी थी शर्त


ये हैं इंस्टाग्राम पर धूम मचाने वाले भारतीय सेलेब्स, जिनकी फॉलोवर्स की गिनती हैं लाखों में