Sunil Grover On Heart Attack: कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. ना सिर्फ कॉमेडी बल्कि अलग-अलग तरह के कई किरदारों से उन्होंने अपने फैंस को चौंकाया है. बीता साल 2022 सुनील ग्रोवर के लिए बहुत खराब साबित हुआ था. उन्हें हार्ट अटैक आया था और फिर उसके बाद उनकी बायपास सर्जरी भी हुई थी. अब इस मामले में सुनील ग्रोवर अपना रिएक्शन दिया है और बताया कि उस कठिन समय में वह कैसा महसूस कर रहे थे.


मेरे लिए बहुत कठिन साबित हुए वो दो महीने 


सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर ने कहा, 'मैं पहले ही कोविड संक्रमित हो गया था और फिर यह (हार्ट अटैक) हुआ. आपको इसका सामना करना होगा और जीवन में आगे बढ़ना होगा. आपके दिमाग में बहुत सारे अलग-अलग तरह के विचार आने लगते हैं. वो 1-2 महीने मेरे लिए मानसिक रूप से मेरे लिए बहुत कठिन थे, लेकिन अब मुझे लगता है कि सब कुछ ठीक है.'






खुद से करने लगते हैं ऐसे सवाल


उन्होंने आगे कहा, 'उस समय आप खुद से सवाल करते हैं, 'क्या ये कभी ठीक होगा? क्या मैं कभी दोबारा वापसी कर पाऊंगा या नहीं?' लेकिन सौभाग्य से सब कुछ ठीक हो गया. कभी-कभी आप सोचते हैं कि अगर कुछ समय बाद ऐसा होता तो क्या होता. हो सकता है कि सब कुछ किसी कारण से हुआ हो. अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और अपने काम को एंजॉय कर रहा हूं. 


शाहरुख खान की 'जवान' में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर


वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) पिछली बार वेब सीरीज सनफ्लावर में नजर आए थे. जो जी5 पर स्ट्रीम हुई थी. उन्होंने सीरीज में सोनू सिंह की भूमिका निभाई थी. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सुनील ग्रोवर अपने काम पर वापसी कर चुके हैं. अब वह शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें-Raj kapoor Affairs: इस एक्ट्रेस की वजह से राज कपूर का घर छोड़कर चली गई थीं पत्नी, ऋषि कपूर की किताब में बड़ा खुलासा