'बिल्ला शराबी' बनकर वापस आ रहे हैं सुनील ग्रोवर, देखें प्रोमो
सुनील ग्रोवर ने नये म्यूजिक वीडियो के टीजर को इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर शेयर किया है.
नई दिल्ली: मशहूर 'डॉक्टर गुलाटी' के अंदाज में दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक बार फिर वापस आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर जल्द ही रिलीज होने जा रहे नये म्यूजिक वीडियो में 'बिल्ला शराबी' का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे.
सुनील ग्रोवर ने नये म्यूजिक वीडियो के टीजर को इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर शेयर किया है. सुनील ग्रोवर ने यह टीजर शेयर करते हुये लिखा है, ''यह बिल्ला शराबी वीडियो का प्रोमो है और यह गाना 26 सितंबर को रिलीज होगा.'' सुनील ग्रोवर ने साथ ही जानकारी दी है कि इस गाने में आवाज उनकी है जबकि म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है.
नेशनल अवॉर्ड विनर अमित ने सुनील को इस गाने में काम करने के लिये शुक्रिया कहा है. अमित ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''सुनील ग्रोवर तुम जादूगर हो, अपने साथ काम करने का मौका देने के लिये शुक्रिया.''
This was so much fun to work on..@WhoSunilGrover is a genius..waiting for the madness to unveil on the 26th sep https://t.co/jGUi5pa00Y — Amit Trivedi (@ItsAmitTrivedi) September 24, 2017
वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सुनील ग्रोवर किसी म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले भी सुनील ग्रोवर का 'मेरे हसबैंड मुझे प्यार नहीं करते' गाने में काम कर चुके हैं और उनका यह गाना यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हुआ. सुनील ग्रोवर के इस गाने को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सुनील ग्रोवर जल्द ही नये शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर सकते हैं. पर ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 'द ड्रामा कंपनी' को एक और मौका मिलने के वजह से अब उनकी वापसी में देरी हो सकती है.