नई दिल्ली: कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा जल्द ही नए शो के साथ छोटे पर्दे पर वापस आ रहे हैं. लेकिन लगता है छोटे पर्दे पर उनकी वापसी भले ही हो रही हो पर सुनील ग्रोवर के साथ हुआ उनका झगड़ा सालभर बीत जाने के बाद भी खत्म नहीं हुआ है.
कपिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि ''सुनील ग्रोवर मीडिया में आई बातों की वजह से मुझसे ज्यादा गुस्सा हो गए. मुझे जो कहना था मैं कह चुका हूं, अब मेरे पास इस बारे में बात करने को कुछ भी नहीं है. दोस्तों में झगड़ा हो जाता है, इसका मतलब ये नहीं होता कि उस झगड़े को हमेशा के लिए बना के रखा जाए. मुझे लगने लगा है मैं गलत नहीं हू.''
कपिल शर्मा की इस बात के बाद सुनील ग्रोवर ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट से मालूम चलता है कि सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा पर इशारों ही इशारों में निशाना साधने की कोशिश की है. सुनील ग्रोवर ने लिखा, ''शब्द बोलने के लिए काफी नहीं होते. यह बात करने का आखिरी तरीका है. आपके एक्शन ही सब बयां कर जाते हैं. मैं यह बात शब्दों में लिख रहा हूं, क्योंकि मैं वो नहीं कह पा रहा हूं जो मुझे कहना है.''
बता दें कि पिछले साल सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी पर खासा असर पड़ा था. साथ ही कपिल शर्मा की हेल्थ खराब होने के चलते इस शो को ऑफएयर करने का फैसला किया गया था. अब एक बार फिर कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस बार कपिल कॉमेडी शो नहीं बल्कि गेम शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापस आ रहे हैं.