Sunil Grover Selling Vegetables: सुनील ग्रोवर शानदार एक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन कॉमेडियन भी हैं. सुनील ने कई फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्होंने कपिल शर्मा के साथ अपने विवाद से पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी के कैरेक्टर में काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी. सुनील सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी रील्स से फैंस को एंटरटेन भी करते रहते हैं. वहीं कॉमेडियन की एक नई वीडियो ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल सुनील द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट वीडियो में वह एक सब्जी मंडी में लहसुन बेचते नजर आ रहे हैं.
खस्ता हालत में लहसुन बेचते नजर आए सुनील ग्रोवर
वीडियो में सुनील सब्जी मंडी में किसी सब्जी बेचने वाले के गेटअप में ही नजर आ रहे हैं. उनके सामने लहसुन का ढेर लगा हुआ है और वे लहसुन को तोलते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी हालत काफी खस्ता दिख रही है.सुनील ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ हमारी अटरिया.”
सुनील की वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट
वहीं कॉमेडियन का ये वीडियो काफी वायरल हो रही है और इस पर लोग जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ भाई लहसुन बेच-बेच कर करोड़पति बनने का इरादा लगता है आपका.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ कपिल शर्मा जॉइन कर लो सब सही हो जायेगा.” एक और ने लिखा, “ मेरी दुकान हड़प ली.”
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि सुनील ग्रोवर ने ऐसी वीडियो शेयर की है. इससे पहले कॉमेडियन कभी प्याज तो कभी भुट्टा बेचते नजर आए थे. वहीं सुनील ग्रोवर की दूध बेचते हुए और रिक्शा चलाते हुए भी वीडियो काफी वायरल हुई थी.
सुनील अपकमिंग प्रोजेक्ट
बता दें कि सुनील को आखिरी बार फिल्म अलविदा में पंडित जी के रूप में देखा गया था, अब जल्द ही वे शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.