Sunil Paul Kidnapping Case: फेमस कॉमेडियन सुनील पॉल के अपहरण के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन से फिरौती लेने के बाद किडनैपर्स ने मेरठ से लाखों की ज्वेलरी खरीदी. ये जानकारी मेरठ सिटी के एसपी आयुष विक्रम ने हाल ही में दी है. उनका कहना है कि मुंबई पुलिस ने दो ज्वेलर्स के अकाउंट फ्रिज कर दिए थे. 


मुंबई पुलिस ने फ्रिज किए ज्वेलर्स के अकाउंट


मेरठ सिटी के एसपी आयुष विक्रम ने हाल ही में इस मामले पर एक नई जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, कुछ दिन पहले थाने में ज्वेलर्स ये तहरीर दी थी कि उनके अकाउंट मुंबई पुलिस ने फ्रिज कर दिए गए हैं. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मुंबई पुलिस से बात की तो उन्होंने कहा कि ये अकाउंट ऑनलाइन फ्रॉड के चलते फ्रिज किए गए थे.


फ्रॉड से लिंक थे ज्वेलर्स के अकाउंट ?


एसपी ने आगे ये भी बताया कि अभी फिलहाल ये फ्रिज हटा दिए गया है. लेकिन इसमें जो पैसे यूज हुए उसे लिंक पर रखा गया है. इसमें अभी जांच जारी है. उन्होंने ये भी कहा कि ज्वेलर्स ने ये अमाउंट 6 लाख बताया है. इसके आगे अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है मुंबई पुलिस का कहना है कि ये अकाउंट किसी फ्रॉड से लिंक्ड है. इसी के चलते ही अकाउंट फ्रिज किए गए थे.


सुनील पॉल से फिरौती लेकर किडनैपर्स ने खरीदी ज्वेलरी?


वहीं इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार सुनील पॉल को अपहरण करने के बाद मेरठ में छोड़ा गया था. वहीं किडनैपर्स ने फिरौती वसूलने के बाद वहां के एक ज्वेलरी शॉप से कुछ आभूषण भी खरीदे थे. जिसकी पेमेंट सुनील पाल के अकाउंट से ऑनलाइन कराई थी. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ज्वेलरी शॉप के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.


ये भी पढ़ें -


Tamannaah Bhatia Pics: एनिमल प्रिंट गाउन में तमन्ना भाटिया ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, अदाएं और हुस्न देख फिसल जाएगा दिल