लालू-नीतीश पर सुनील पॉल ने ली खास अंदाज में चुटकी, कहा- 'बिछड़ गया दो हंसों का जोड़ा'
2 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में एहसान कुरैशी नीतीश पर चुटकी लेते हुए कहते हैं, 'बिहार नीतीश कुमार तो छा रहे हैं, लालू जी हटकर बिहार में बीजेपी को सत्ता में ला रहे हैं.'
नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कल यानी बुधवार को लालू यादव से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ नई सरकार बना ली है. बिहार में हुए इस नाटकीय घटनाक्रम पर 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के विजेता सुनील पॉल और एहसान कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मजाकिया वीडियो बनाया है. सुनील पॉल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
2 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में एहसान कुरैशी नीतीश पर चुटकी लेते हुए कहते हैं, 'बिहार में नीतीश कुमार तो छा रहे हैं, लालू जी से हटकर बिहार में बीजेपी को सत्ता में ला रहे हैं.'
इस शुरुआत के बाद मशहूर कॉमेडी सुनील पॉल अपने खास अंदाज में नीतीश कुमार पर गाना बनाते हुए उनका मजाक उड़ा रहे हैं. सुनील पॉल गाने में कहते हैं, 'जानें क्यों हैं लालू नीतीश से खफा.'
कॉमेडियन्स की इस टीम ने बॉलीवुड के एक गाने का रिमेक बनाते हुए नीतीश लालू के अलग होने पर खूब मजे लिए हैं. गाने में ये कॉमेडियन्स ने कहा, 'दो हंसों का जोड़ा इसलिए अलग हो गया क्योंकि उनमें एक कंस था.' सुनील पॉल ने लालू के मशहूर अंदाज में भी इस वीडियो में मिमिक्री की हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो :