Sunita Ahuja On Conflicts With Krushna Abhishek: गोविंदा और उनके भतीजे कृष्णा अभिषेक के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद आखिरकार पिछले साल खत्म हो गया. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मंच पर कृष्णा ने मामा गोविंदा से माफी मांगी थी और गले लगाकर अपने मनमुटाव खत्म कर लिए थे. लेकिन अब गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अभी तक कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह को माफ नहीं किया है.


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सुनीता ने कृष्णा अभिषेक के साथ अपमे मनमुटाव के बारे में बात की. इस सवाल पर कि क्या सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा को माफ कर दिया है, उन्होंने कहा- 'मेरी कृष्णा से कोई नाराजगी नहीं है. मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है. जब गोविंदा को गोली लगी थी, वो घर आया था पर मैं रात 9 बजकर 30 मिनट पर गई और वो रात को 10 बजे आए.'


'माफी नहीं मांगी है, तो मैं कैसे माफ कर सकती हूं?'
सुनीता ने आगे कहा- 'मैंने उसे बचपन से पाला है इसलिए कोई कब तक नाराज रहेगा. लेकिन मैं अभी तक उससे नहीं मिली हूं और जहां तक ​​माफी की बात है तो गलती उसने नहीं की है. और दोनों (कृष्णा और कश्मीरा) ने माफी नहीं मांगी है, तो मैं कैसे माफ कर सकती हूं? कृष्णा ने कपिल के शो पर गोविंदा से माफी मांगी, लेकिन मुझसे नहीं. इसलिए हम कभी नहीं मिले.'


'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में साथ दिखे थे गोविंदा-कृष्णा
बता दें कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड में एक साथ दिखाई दिए थे. इस दौरान कृष्णा और गोविंदा ने एक साथ डांस भी किया था. कृष्णा ने गोविंदा को गले लगाया था और उन्हें 'मामा नंबर 1' बताया था. इस पर गोविंदा ने मजाक में उनसे पूछा कि क्या वो उन्हें नंबर 1 कहकर मक्खन लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने एटीट्यूड से भरे एक्टर्स पर किया तंज, नेटिजन्स ने लिया सलमान खान और कार्तिक आर्यन का नाम