Panchayat 3 Actress Sunita Rajwar: उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मीं सुनीता राजवार की परवरिश उत्तराखंड के हल्दवानी के एक छोटे से शहर में हुई है. उन्होंने अपनी लाइफ के शुरुआती 25 साल वहीं बिताए है. सुनीता राजवार के पिता एक ट्रक ड्राइवर थे और एक्ट्रेस को अपने पिता के काम को लेकर शर्म आती थीं, कई समय तक उन्होंने पिता के काम को सबसे छुपाकर रखा था. सुनीता को बचपन से ही डांस का शौक था. बचपन में वह रामलीला में डांस किया करती थीं. फिर बाद में सुनीता नैनीताल चली गईं.


पर्दे पर दिया गया हाउस हेल्प का किरदार


एक्ट्रेस सुनीता राजवार को पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली थी. हालांकि, शो में उन्होंने एक हाउस हेल्प का किरदार निभाया था. हाउस हेल्प के रोल में टाइपकास्ट हो जाने के कारण सुनीता राजवार को अपने करियर से ब्रेक लेना पड़ा था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में 20 साल तक खूब काम करने के बाद भी उनको न तो इज्जत मिली और न ही पैसा. जब कोई छोटा एक्टर होता है तो उसे इंडस्ट्री में इज्जत नहीं दी जाती है.'


जानवरों जैसा करते है व्यवहार


सुनीता राजवार ने इंडस्ट्री की पोल खोलते हुए बताया था कि, 'लोग छोटे एक्टर के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करते है. यही वजह है कि एक टाइम में इस तरह की बेइज्जती का सामना करने के बाद मुझे इंडस्ट्री छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था.' सुनीता राजवार ने गुल्लक में बिट्टू की मां और पंचायत में क्रांति देवी की भूमिका निभाकर खुद एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. करियर को लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, मैंने कई सीनियर एक्टर्स को देखा था कि वो कैसे मेहनत करके आगे बढ़ते हैं.'






बता दें कि इससे पहले सुनीता खुलासा कर चुकी है कि उन्होंने लगातार हाउस हेल्प के किरदार से तंग आकर तीन साल के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी. कई सालों तक हाउस हेल्प के किरदार से उन्हें कई बार बेइज्जती का सामना करना पड़ा था. यही वजह थी कि उन्होंने इज्जत न मिलने के बाद इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था लेकिन जब उन्हें मामी, मौसी, चाची, मां, दादी जैसे छोटे-छोटे रोल मिलने लगे तो वह फिर इस लाइन में लौट आईं. 


फिर यूं चमकी सुनीता राजवार की किस्मत


एक लंबे अरसे से इंडस्ट्री में काम कर रही एक्ट्रेस सुनीता राजवार को पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली थी. टीवी से लेकर वेब सीरीज और बॉलीवुड तक में भी सुनीता ने काम किया हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि 'गुल्लक' वेब सीरीज और 'पंचायत' में निभाई गई क्रांति देवी की भूमिका ने एक्ट्रेस को काफी बड़ी पहचान दिलाई है. आज सुनीता राजवार की एक्टिंग के लोग इतने दीवाने है कि हर कोई एक्ट्रेस को देखकर उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकता है. 


यह भी पढ़ें:  Asim Riaz ने रोहित शेट्टी के साथ की खुलेआम बदतमीजी, टीवी सेलेब्स का फूटा गुस्सा, यूं लगाई क्लास