टेलीविजन डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का सीजन 9 इस दिनों कंटेस्टेंट की जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैंस के बीच छाया हुआ है. इस वीकेंड सनी देओल अपने बेटे करण देओल और एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ नजर आएंगे. इस शो में ये स्टार्स अपनी आने वाली फिल्म 'पल पल दिल के पास' का प्रमोशन करने के लिए आ रहे हैं.


ऐसे में शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में सनी देओल और रवीना टंडन साथ में डांस करते दिखे. रवीना टंडन और सनी देओल ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. अपकमिंग एपिसोड में सनी देओल जज रवीना टंडन के साथ सॉन्ग ''तेरे चेहरे पे अपनी नजर छोड़ जाऊंगा'' पर डांस करेंगे.


प्रोमो वीडियो का सबसे बड़ा हाईलाइट करण दओल रहे. इस प्रोमो वीडियो में पापा के डांस के बाद करण का दिलचस्प रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है. पापा को डांस करते देख करण देओल काफी खुश नजर आए. वे इस मोमेंट को लेकर इतना भावुक हो बैठते हैं कि पिता सनी देओल को उन्होंने स्टेज पर जाकर गले से लगाया. ये वीडिया काफी पसंद किया जा रहा है.





हालांकि आपको बता दें कि ये गाना असल में रवीना टंडन और सैफ अली खान पर फिल्माया गया है. सालों बाद रवीना और सनी को साथ में डांस करते देखना फैंस के लिए ट्रीट है.


करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' का प्रमोशन इन दिनों जोरों पर है. इससे पहले भी सनी देओल बेटे की फिल्म के प्रमोशन के लिए डांस इंडिया डांस में गए थे. डांस रियलिटी शो पर भी सनी देओल ने समां बांधा.