सनी देओल की Gadar 2 में सीन कम होने पर भी गौरव चोपड़ा ने क्यों की हां? बताया थॉर के लिए कैसे करते हैं डबिंग
Gadar 2 Actor Gaurav Chopra: गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म एक्टर गौरव चोपड़ा भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं.
![सनी देओल की Gadar 2 में सीन कम होने पर भी गौरव चोपड़ा ने क्यों की हां? बताया थॉर के लिए कैसे करते हैं डबिंग sunny deol gadar 2 actor gaurav chopra aka Colonel Raawat role thor connection सनी देओल की Gadar 2 में सीन कम होने पर भी गौरव चोपड़ा ने क्यों की हां? बताया थॉर के लिए कैसे करते हैं डबिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/313505e75e71f48af5263713edb61c361692262811348587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 Actor Gaurav Chopra: सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने अबतक 250 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. फिल्म के किरदार भी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा ने भी अहम रोल प्ले किया है, हालांकि फिल्म में उन्हें सीन कम मिले हैं. अब ENT Live को दिए इंटरव्यू में गौरव चोपड़ा ने बताया कि आखिर उन्होंने इस फिल्म के लिए हां क्यों की.
गौरव ने क्यों की फिल्म को हां?
गौरव ने कहा- 'गदर 2 में देशभक्त आर्मी ऑफिसर का रोल है मेरा. अनिल जी के घर में मेरे बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं. वो बहुत इज्जत से मुझे अपने घर बुलाते आए हैं. गदर 2 के लिए पहले मैं थोड़ा हिचकिचा रहा था क्योंकि सीन कम हैं. पर अनिल जी ने कहा कि गौरव आप एक बार आकर सुनिए. जब उन्होंने मुझे नेरेशन दी अपने अंदाज में तो मुझे समझ आया कि वो क्यों चाहते थे कि मैं ये रोल करूं. तो मैंने तुरंत हां कर दी. कर्नल रावत के लिए अलग से बॉडी बनाई. लुक्स पर काम किया. डायलॉग डिलीवरी पर भी.
बता दें कि गौरव ने थॉर की हिंदी डबिंग की है. उनकी आवाज को लोग बहुत पसंद करते हैं.
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने क्रिस हैम्सवर्थ के लिए हां नहीं की थी, मैंने थॉर के लिए हां की थी. मैं सोचा कि अगर मैं थॉर प्ले करता तो कैसे करता, मैं उस तरीके से उसे करना चाहता था. वो काफी फनी हो जाता है लेकिन डबिंग स्टूडियों में सोफे से जंप भी मार रहा होता हूं. हथौड़ा भी फेंक रहा होता हूं. पीछे से सभी वीडियोज बनाते हैं. उनको भी पता होता है कि गौरव सर आ गए हैं और अब ये पागल हो जाएंगे. ये मेरा तरीका है करने का.'
ये भी पढ़ें- Dream Girl 2 से निकाले जाने पर Nushrratt Bharuccha ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दिल दुखता है जब.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)