Sunny Deol से जलते हैं इंडस्ट्री के लोग? 'तारा सिंह' नहीं भूले वो वक्त जब सपोर्ट के लिए आगे आए थे सिर्फ संजय दत्त
Sunny Deol Industry So called Friends: सनी देओल का हाल ही में इंडस्ट्री को लेकर दर्द छलका है. उन्होंने रिवील किया है कि जब उनकी फिल्म गदर रिलीज हुई थी तो इंडस्ट्री के लोग खुश नहीं हुए थे.
Tara Singh Aka Sunny Deol Love's Sanjay Dutt: सनी देओल के करियर की सुपर हिट फिल्म थी 'गदर', लेकिन इस फिल्म की सक्सेस से इंडस्ट्री के काफी लोग जल भुन गए थे. सनी देओल ने इस बारे में खुद बताया है. इस बात का जिक्र सनी देओल ने कपिल शर्मा के शो पर हंसते-हंसते हुए किया था.
फिर गदर 2 से गदर मचाने आ रहे सनी देओल
सनी देओल की फिल्म 'गदर' का दूसरा चैप्टर जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाला है, फैंस सनी की इस फिल्म का 22 सालों से इंतजार कर रहे हैं. 'गदर' ने अपनी रिलीज के वक्त जैसी गदर मचाई थी, वहीं एक्सपेक्टेशन्स अब 'गदर 2' से भी हैं. सनी देओल ने हाल ही में अपनी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि 'गदर' रिलीज के बाद फिल्म बंपर हिट रही. लेकिन इंडस्ट्री के ढेरों सितारों में से किसी का भी इतना बड़ा दिल नहीं था कि जो उन्हें मुबारकबाद भी दे सकें. लेकिन सिर्फ एक संजय दत्त ही ऐसे एक्टर थे जिन्होंने सनी की खुशी में शामिल होने का जज्बा दिखाया था.
छलका सनी देओल का दर्द?
टेली चक्कर के मुताबिक सनी ने कहा था, 'मेरे इंडस्ट्री के तमाम दोस्तों में से सिर्फ एक संजय दत्त ही ऐसे एकलौते मेरे दोस्त थे जिन्होंने मेरी खुशी में शामिल होने के लिए कदम आगे बढ़ाए. वो मेरे लिए जेन्युएनली हैप्पी थे. मैं उनके जेश्चर से बहुत बहुत टच हुआ. संजू और मेरा करियर ग्राफ काफी हद तक एक जैसा रहा है.'
कपिल के शो में भी हंसते हुए कही थी ये बात
बता दें, कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म 'गदर 2' का प्रमोशन करने पहुंचे सनी देओल ने हंसते हुए इस गंभीर बात को कह डाला था. यकीनन उन्हें उस वक्त काफी हर्ट हुआ होगा, तभी कपिल के शो में भी उन्होंने कहा था- कि उन्हें अभी भी घबराहट हो रही है, क्योंकि उस समय जब गदर आई थी, तो जितने भी लोग थे इंडस्ट्री में हमारे उन्होंने बहुत वो किया ( सनी ने शो में अपना थंब डाउन करने का इशारा किया और मायूसी भरा चेहरा बनाया.) था.'
ये भी पढ़ें: Falaq Naaz का शफक नाज़ संग चल रहा है झगड़ा? बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद अब तक मिलने नहीं आई बहन!