भारत में गूगल सर्च में इस साल अगस्त के पहले हफ्ते तक सबसे अधिक ढूंढे जाने वाली हस्तियों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए अभिनेत्री सनी लियोन शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं. गूगल ट्रेंड्स एनालिटिक्स के अनुसार, सनी से जुड़ी ज्यादातर खोजें उनके वीडियो के संबंध में हैं, इसके अलावा उनकी बायोपिक श्रृंखला 'करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' को भी लोगों ने ढूंढा है.


इसके अलावा सनी से जुड़े अधिकतर सर्च ट्रेंड्स बताते है कि उन्हें सबसे ज्यादा पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे मणिपुर और असम में खोजा गया. शीर्ष स्थान पर बने रहने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सनी ने कहा, "मेरी टीम ने मुझे इस बात की जानकारी दी और मैं इसका श्रेष अपने फैंस को देना चाहूंगी, जो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं. यह एक महान भावना है."


शादी से पहले ही ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंच कर ससुराल में इस अभिनेत्री ने मनाया रक्षा बंधन... होने वाली ननदों ने राखी बांधी और.... यहां देखिए तस्वीरें....





पिछले साल भी भारत में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले हस्तियों की इस सूची में सनी पहले स्थान पर रही थीं.


सनी ने 2011 में भारतीय फिल्म जगत में रियालिटी शो 'बिग बॉस' के प्रतिभागी के तौर पर शुरुआत की थी. इसके बाद अभिनेत्री ने 'जिस्म 2' और 'रागिनी एमएमएस 2' से अपने करियर को ऊंचाई दी और 'पिंक लिप्स', 'लैला', 'पिया मोरे' और 'ट्रिपी-ट्रिपी' जैसे कई हिट डांस नम्बरों से दर्शकों का दिल जीता.


श्वेता तिवारी की बेटी को सौतेले पिता ने भेजी ऐसी अश्लील तस्वीरें कि... अब गिरफ्तारी के बाद आई ये बड़ी खबर....





इसके साथ ही सनी पिछले पांच सीजन से रणविजय सिंह के साथ 'एमटीवी स्प्लिट्सविला'शो की मेजबानी भी कर रही हैं.


17 साल की बेटी को जान से मारने के बाद 40 साल की अभिनेत्री ने की आत्महत्या


कनाडा में जन्मी भारतीय-अमेरिकी पूर्व वयस्क फिल्म स्टार सनी को भारत आए सात साल से अधिक हो वक्त हो गया है. अभिनेत्री ने मुंबई को ही अपना घर बना लिया है. कई फिल्मों, सुपरहिट डांस, कॉस्मेटिक और परफ्यूम ब्रांड्स, एक स्किनकेयर श्रृखंला और सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली सनी के भारत में काफी प्रशंसक हैं.


'गंदी बात' से हंगामा मचा चुकी ये हद से ज्यादा बोल्ड अभिनेत्री अब फिर से अल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज में करने जा रही वापसी...