उर्फी जावेद की इस बात पर फिदा हुईं Sunny Leone, 'बेबी डॉल' ने की जमकर तारीफ
Sunny Leone Praised Urfi Javed: सोशल मीडिया पर भले ही उर्फी जावेद को उनके अजीब और बोल्ड फैशन के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन इंडस्ट्री में रणवीर सिंह से लेकर सनी लियोनी तक उर्फी के फैन हैं.
![उर्फी जावेद की इस बात पर फिदा हुईं Sunny Leone, 'बेबी डॉल' ने की जमकर तारीफ sunny leone praises fashion diva urfi javed for her dressing sense and confidence read full story उर्फी जावेद की इस बात पर फिदा हुईं Sunny Leone, 'बेबी डॉल' ने की जमकर तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/eb077020ccc872b470c2bd2ac1883aab1669873042310505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Leone Praised Urfi Javed: टीवी रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 14 (Splitsvilla 14) की होस्ट और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद की जमकर तारीफ की है. सनी लियोनी पहले भी खुद को उर्फी की फैन बता चुकी हैं. उन्हें उर्फी का फैशन और हील्स बहुत अच्छी लगती हैं.
फैशन के लिए जमकर ट्रोल होती हैं उर्फी जावेद
एक ओर, उर्फी जावेद को अपने अजीब और बोल्ड फैशन के लिए ट्रोल का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर उर्फी अपने कपड़ों के लिए हर रोज ट्रोल होती रहती हैं. एक्ट्रेस को कई बार तीखी आलोचना झेलनी पड़ी है. दूसरी ओर, उर्फी जावेद को फिल्म इंडस्ट्री से जमकर तारीफ और सपोर्ट मिलता रहा है. हाल में मोस्ट सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोन ने उर्फी की जमकर तारीफ की है.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में सनी लियोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि उर्फी जावेद ने जो किया है उससे वह फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना रही हैं, वह बहुत अमेजिंग और आकर्षक हैं. उन्होंने फैशन का आइडिया कहीं से भी लिया है लेकिन उनका कॉन्फिडेंट लाजवाब है, वो कहती हैं, 'मैं अलग हूं और मैं इसके साथ ठीक हूं, मैं जिस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं वैसे ही पहनती हूं. मैं उन चीजों के बारे में बात करना चाहती हूं जो मेरे लिए जरूरी हैं, चाहे कोई इसे पसंद करे या नहीं. मुझे लगता है कि वह कमाल की हैं.'
शो में उर्फी का अलग रूप भी देखने को मिलेगा
इतना ही नहीं स्प्लिट्सविला 14 के सेट पर उर्फी से मुलाकात के बारे में बात करते हुए, सनी ने कहा कि, 'डेटिंग रियलिटी शो में उर्फी के आने से मैं खुश हूं, क्योंकि वह 'मैं ऐसी ही हूं' वाले नियमों को फॉलो करने वाली हैं. उन्हें शो में देखना एक खुशी देता है, मुझे लगता है कि फैशन के अलावा लोगों को उर्फी की एक दूसरी साइड भी देखने को मिलेगी.
बॉलीवुड में उर्फी जावेद के हैं फैन
बहरहाल, सोशल मीडिया पर भले ही उर्फी जावेद को उनके अजीब और बोल्ड फैशन के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन इंडस्ट्री में रणवीर सिंह से लेकर सनी लियोनी तक उर्फी के फैन हैं. हाल में उर्फी जावेद काफी चर्चा में रही हैं, राइटर चेतन भगत ने उर्फी को युवा जेनेरेशन के लिए एक डिस्ट्रैक्शन बताया था वहीं टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ भी उर्फी के विवाद रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन ने निमृत कौर के डिप्रेशन का उड़ाया मजाक, ‘छोटी सरदारनी’ को आया पैनिक अटैक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)