Super Dancer 4: Tabu ने Shilpa Shetty के साथ आइकॉनिक गाने 'रुक - रुक' पर किया जबरदस्त डांस, कातिल अदाओं ने बनाया फैन्स को दीवाना
एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) हाल ही में डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) में पहुंची थी. जहां उन्होंने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ स्टेज पर अपने डांस का जलवा बिखेरा.
![Super Dancer 4: Tabu ने Shilpa Shetty के साथ आइकॉनिक गाने 'रुक - रुक' पर किया जबरदस्त डांस, कातिल अदाओं ने बनाया फैन्स को दीवाना Super Dancer 4 Tabu dances with Shilpa Shetty on the iconic song Ruk Ruk Super Dancer 4: Tabu ने Shilpa Shetty के साथ आइकॉनिक गाने 'रुक - रुक' पर किया जबरदस्त डांस, कातिल अदाओं ने बनाया फैन्स को दीवाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/04/57711bce89b03db45c44cf700ef8ad91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं. बता दें कि शो में वो अपने सुपरहिट गाने 'अरे बाबा रुक' पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ ठुमके लगाती हुई भी दिखाई देंगी. इसका एक प्रोमो भी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
तब्बू-शिल्पा ने किया जबरदस्त डांस
शो में आई तब्बू पिंक कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी अदाए आज भी फैन्स के दिलों पर छूरियां चलाती हैं. वहीं शिल्पा इस दौरान येलो कलर की साड़ी में नजर आईं. जिसमें उनकी खूबसूरती देखती ही बन रही थीं. बता दें कि हिंदी सिनेमा की इन दोनों हसीनाओं ने तब्बू के आइकॉनिक गाने ‘अरे बाबा रूक’ पर जबरदस्त डांस किया जिसे देखकर कंटेस्टेंट के साथ-साथ गीता कपूर भी उनकी तारीफ करें बिना रह नहीं पाई.
इस फिल्म में तब्बू-शिल्पा ने किया था काम
आपको बता दें कि तब्बू और शिल्पा ने साल 1996 में आई फिल्म हिम्मत में एक साथ काम किया था. जिसमें सनी देओल हीरो थे और इसका निर्देशन सुनील शर्मा ने किया था.
इस फिल्म में नजर आएंगी तब्बू
वर्क फ्रंट की बात करें तो तब्बू बहुत जल्द कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भुलैया 2 में नजर आ वाली हैं. इसके साथ ही उनके पास भीष्म पर्वम जैसी फिल्म पाइपलाइन में हैं. वहीं इससे पहले उन्हें साल 2020 में आई फिल्म जवानी जानेमन और वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय में देखा गया था.
ये भी पढ़ें-
Naga Chaitanya से तलाक के ऐलान के बाद Samantha ने सोशल मीडिया पर बदला अपना नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)