शिल्पा ने खोला अपनी सफल शादी का सीक्रेट, कहा- राज और मैंने कभी अपनी शादी को बोझ नहीं बनाया
'सुपर डांसर चैप्टर थ्री' के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने अपनी और राज कुंद्रा की सफल शादी का सीक्रेट सबके साथ शेयर किया. शिल्पा ने बताया कि वो और राज आज भी दोस्त हैं. शिल्पा ने कहा कि किसी भी रिश्ते में दोस्ती का रिश्ता होना ज़रूरी है. राज और मुझे कभी नहीं लगता कि हम शादी के इस रिश्ते से बंधे हैं.
![शिल्पा ने खोला अपनी सफल शादी का सीक्रेट, कहा- राज और मैंने कभी अपनी शादी को बोझ नहीं बनाया Super Dancer Chapter Three: Shilpa Shetty Opens the Secret of Successful Marriage of Raj Kundra and her शिल्पा ने खोला अपनी सफल शादी का सीक्रेट, कहा- राज और मैंने कभी अपनी शादी को बोझ नहीं बनाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/30083853/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर थ्री' पर अपनी सक्सेसफुल शादी का राज सबसे साथ शेयर किया. इस सप्ताह के अंत में, शो "सुपर डांसर चैप्टर 3" में एक 'शादी स्पेशल' एपिसोड होगा. इसकी शूटिंग के दौरान, शो की जज गीता कपूर ने शिल्पा से उनकी सफल शादीशुदा जिंदगी के पीछे का राज पूछा. इसके जवाब में शिल्पा ने कहा, "किसी भी रिश्ते में दोस्ती का रिश्ता होना ज़रूरी है. राज और मुझे कभी नहीं लगता कि हम शादी के इस रिश्ते से बंधे हैं."
राज और मैं सिर्फ इसलिए साथ नहीं हैं क्योंकि हमने शादी की है- शिल्पा शेट्टी
शिल्पा ने आगे कहा, "अब भी हम शुक्रवार की रात को डेट पर जाते हैं, हम एक-दूसरे को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड कहते हैं. इसलिए, हम इस रिश्ते बोझ को महसूस नहीं करना चाहते हैं कि हम एक साथ सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि हमनें शादी की हैं." शिल्पा ने आगे कहा कि ज्यादातर शादियां टूट जाती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन पर कुछ दबाव है, इसलिए हमारे बीच ऐसा नहीं है. एक दूसरे की मदद करना हमारे लिए जरूरी है."
विश्वास भी किसी भी रिश्ते का एक आधार है
शिल्पा ने इसके साथ ही कहा, "विश्वास भी किसी भी रिश्ते का एक आधार है. अब हमारी शादी का 10वां साल है. किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है, चाहे वह दोस्तों, भाई-बहन या पार्टनर के बीच हो. उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं हर उस रिश्ते से सीखूं, जो मेरे लोगों के साथ है और मैंने राज से बहुत कुछ सीखा है." शिल्पा और राज का एक बेटा वियान राज कुंद्रा है.
सुबह की ताजा खबरें: नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)