Wedding Pics: टीवी के ‘मामा जी’ ने उत्तराखंड में धूमधाम से रचाई शादी, सामने आई पहली वेडिंग फोटो
Paritosh Tripathi Wedding Photos: टीवी इंडस्ट्री में ‘मामा जी’ के नाम से पॉपुलर हुए परितोष त्रिपाठी ने उत्तराखंड की वादियों में शादी कर ली है. वेडिंग फंक्शन में कई दिग्गज सितारे पहुंचे.
Paritosh Tripathi Wedding: शादियों का सीजन चल रहा है. मनोरंजन जगत में भी किसी न किसी सितारों के घर में शादी की शहनाई बज रही है. कामना पाठक, गौरव अमलानी के बाद अब एक और टीवी एक्टर भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि टीवी के मशहूर ‘मामा जी’ यानी परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) हैं.
परितोष त्रिपाठी ने रचाई शादी
परितोष उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच अपनी जीवन संगिनी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परितोष ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली मीनाक्षी से शादी कर ली है. एक्टर की शादी का जश्न देहरादून के अतरक्षिया रिजॉर्ट में मनाया गया. वेडिंग सेरेमनी में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई दिग्गज सितारे मौजूद हुए. परितोष की शादी में पंकज त्रिपाठी, रवि दुबे, केतन सिंह, शान मिश्रा, ऋत्विक धनजानी, नाज, गीता कपूर समेत कई सितारों ने मौजूदगी दर्ज कराई.
शादी में परितोष ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी और अपनी लेडीलव को ट्विन करने के लिए लाइट पिंक कलर का साफा पहना था. वहीं, दुल्हन पिंक लहंगे में बेहद सुंदर लग रही थीं.
परितोष त्रिपाठी की हल्दी की तस्वीर
परितोष त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ देखा जा सकता है. फोटो में पंकज त्रिपाठी भी दिखाई दे रहे हैं. हल्दी में सराबोर दूल्हा-दुल्हन बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. फैंस को उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है.
View this post on Instagram
परितोष का करियर
गोपालगंज के रहने वाले परितोष सालों से टीवी में एक्टिव हैं. उन्होंने ‘हंसी का तड़का’, ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’, ‘इंडियन आइडल’ जैसे शोज में काम किया है. हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘सुपर डांसर’ में बतौर होस्ट के रूप में मिली. वह मामा जी के रोल में लोगों को हंसा रहे थे. इसे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), गीता कपूर और अनुराग बसु ने जज किया था. वहीं, परितोष ने साल 2018 में ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें- पिता जीतेंद्र के साथ कुछ ऐसा है Tusshar Kapoor का बॉन्ड, बोले- 'पापा का दोस्त बनने में एक दशक लग गया'