Superstar Singer 2 Winner: 14 साल के मोहम्मद फैज ने जीती ट्रॉफी, विनर और फर्स्ट रनर-अप को मिली इतनी मोटी रकम
Superstar Singer 2 Winner: सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' की ट्रॉफी जयपुर के रहने वाले मोहम्मद फैज ने अपने नाम की है. वहीं मणि रनरअप रहे.
![Superstar Singer 2 Winner: 14 साल के मोहम्मद फैज ने जीती ट्रॉफी, विनर और फर्स्ट रनर-अप को मिली इतनी मोटी रकम Superstar Singer 2 Winner 14 year old mohammad faiz won trophy and prize money Superstar Singer 2 Winner: 14 साल के मोहम्मद फैज ने जीती ट्रॉफी, विनर और फर्स्ट रनर-अप को मिली इतनी मोटी रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/f8f57d160734a598099f90e896a2e9901662255551888454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Superstar Singer 2 Winner: सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में बीती रात यानी 3 सितंबर 2022 को फिनाले था. छह कंटेस्टेंट के बीच कॉम्पटीशन था, जिसमें जोधपुर से मोहम्मद फैज (Mohammad Faiz), धर्मकोट से मणि, पश्चिम बंगाल से प्रांजल विश्वास, मोहाली से सायशा गुप्ता, केरल से आर्यानंद आर बाबू और ऋतुराज शामिल थे. सभी कंटेस्टेंट बहुत ही टैलेंटेड थे, जो अपनी आवाज का जादू चलाने में कभी असफल नहीं हुए. सभी ने शो की ट्रॉफी हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत की. हालांकि, ट्रॉफी 14 साल के प्रतियोगी मोहम्मद फैज ने जीती.
मोहम्मद फैज और मणि को मिली प्राइज मनी
शो में मोहम्मद फैज की आवाज बहुत उम्दा थी. सभी जजेस अक्सर उनकी तारीफ किया करते थे. ऐसे में उनके हाथ अगर ट्रॉफी लगी है तो इसमें कोई हैरानगी वाली बात नहीं है. वह उसके हकदार हैं. मोहम्मद फैज को ट्रॉफी तो मिली ही, साथ ही 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली. फैज की मेंटोर इंडियन आइडल की पूर्व उपविजेता अरुणिता कांजीलाल रही थीं. वहीं, शो के अन्य टैलेंटेड कंटेस्टेंट मणि को रनर-अप घोषित किया गया, जिन्हें 5 लाख रुपये प्राइज मनी मिली. शो को हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली ने जज किया था और शो के होस्ट आदित्य नारायण रहे.
मोहम्मद फैज का खुद से था कॉम्पटीशन
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए फैज ने अपनी जीत के बारे में बात की और बताया कि, वह दूसरे से नहीं बल्कि खुद से कॉम्पटीशन कर रहे थे. उन्होंने कहा, “मैंने कभी कॉम्पटीशन या फिनाले के बारे में नहीं सोचा था. मेरे लिए हम सभी केवल म्यूजिक सीखने और परफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, हमने कभी एक-दूसरे के साथ कॉम्पटीशन करने के लिए नहीं गाया. वास्तव में मैं खुद से कॉम्पटीशन कर रहा था. हर बार मैं पिछले वाले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था. इसलिए मैं केवल अपने कौशल पर काम कर रहा था, क्योंकि मुझे हर बार खुद को हराना था, बजाय यह देखने के कि दूसरे कैसे गा रहे हैं.”
यह भी पढ़ें
Anupama के फैंस के लिए बुरी खबर! बेटे 'समर' के बाद उनकी प्रेमिका 'सारा' ने छोड़ा शो, बताई ये वहज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)