Superstar Singers 2 के मंच पर 78 साल की एक्ट्रेस को देख चौंक गईं अल्का याग्निक, देखें मजेदार वीडियो
Superstar Singers 2 New Promo: पहले सीजन की सफलता के बाद अब सोनी टीवी (Sony Tv) सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer) का दूसरा सीजन लेकर आया है. टीआरपी में यह भी टॉप 10 में बना हुआ है.
![Superstar Singers 2 के मंच पर 78 साल की एक्ट्रेस को देख चौंक गईं अल्का याग्निक, देखें मजेदार वीडियो superstar singers season 2 sayisha gupta gave tribute to veteran actress jevaan kala ji alka yagnik acpreciated watch video Superstar Singers 2 के मंच पर 78 साल की एक्ट्रेस को देख चौंक गईं अल्का याग्निक, देखें मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/962d57910f5b21b622c233a426d8cd1a1659099683_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Superstar Singer 2: सोनी टीवी के रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 (Superstar Singers 2) लोकप्रियता के मामले में बाकि सभी रियलिटी शोज को पीछे छोड़ रहा है. टीआरपी में भी यह शो टॉप 10 में हैं. हाल में शो का एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस बार शो में गुजरे जमाने की मशहूर डांसर और अभिनेत्री जीवन कलां (Actress Jeevankala Kelkar) अपने सुपरहिट गाने पर थिरकतीं नजर आ रही हैं. इस शो हर हफ्ते एक सेलिब्रिटी शिरकत करता है.
मशहूर डांसर और अभिनेत्री जीवन कलां शो ने इस शो में शिरकत की हैं. उन्हें देखकर गायिका अल्का याग्निक भी चौंक जाती हैं. अभिनेत्री में डांस को लेकर आज भी गजब का पैशन है. नये प्रोमो वीडियो में वह अपने गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. 70 से ज्यादा गानों में डांस कर चुकीं जीवन कलां हेलन जैसे यूनिक डांस स्टाइल के लिए काफी फेमस रही हैं.
शो की कंटेस्टेंट सायशा गुप्ता (Sayesha Gupta) प्रोमो वीडियो में जीवनकलां जी को ट्रिब्यूट देती नजर आ रही हैं. आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा कि पंजाब की सायशा गुप्ता ने अपनी अविश्वसनीय आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. सायशा अपनी मधुर आवाज में‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा (Hasta hua Noorani Chehra)’ गीत गा रही हैं. गुलाबी फ्रॉक ड्रेस में सायशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तभी अपने जमाने की मशहूर और टेलेंटेड डांसर जीवन कलां जी को इंट्रोड्यूस किया जाता है. वह इस गाने पर अपने सिग्नेचर स्टेप्स करती हैं. 'हसंता हुआ नूरानी चेहरा' जीवन कलां जी का बेहद मशहूर और हिट गाना रहा है.
View this post on Instagram
78 साल की उम्र में अभिनेत्री की एनर्जी कमाल की हैं जिसे देख शो में मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. अल्का याग्निक (Alka Yagnik) इस उम्र में भी उनका पावरफुल डांस देख दंग रह जाती हैं. वह कहती दिख रही हैं कि, जीवन कलां जी हम सबको करंट लग गया है. ये एपिसोड काफी काफी मनोरंजक होने वाला है.
कौन हैं जीवनकलां केलकर (Who Is Jeevan Kala kelkar)?
(Actress Dancer Jeevan Kala ) जीवन कलां जीं 'शबनम' नाम से जानी जाती थीं. उन्होंने कई भारतीय सिनेमा फिल्मों में काम किया है. उनका जन्म 29 जून, 1944 को पुणे में हुआ है. जीवनकलां जी स्वर्गीय महान गायिका लता मंगेशकर के परिवार से हैं. उनका नाम 'जीवनकलां' भी लता जी ही ने रखा था. अभिनेत्री ने उस जमाने में कथक और भरतनाट्यम दोनों शास्त्रीय नृ्य में महारत हासिल की थी. उन्होंने 1964 में 'शबनम' नाम की फिल्म में काम किया था इसके बाद उनका नाम शबनम फेमस हो गया. फिल्मों में बाल कलाकार रहीं जीवन कलां ने 1961 में 'किस्मत पलट के देख' फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. गूंज उठी शहनाई, राजू रिपोर्टर सरस्वती चंद्र जैसी फिल्में उनके नाम हैं.
View this post on Instagram
जीवन कलां जी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उन्होंने एक बार इंस्टाग्राम पर अपना ये वीडियो शेयर किया था. इसमें वह सिग्नेचर स्टेप्स करके फैंस को बता रही थीं ये सुपरहिट गाना मैंने ही किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)