रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है. टिकट टू फिनाले टास्क जीतने के बाद सुरभि राणा घर की कैप्टन बन गई हैं. इसके साथ ही घरवालों को चौंकाते हुए बिग बॉस ने बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का फैसला किया है. इतना ही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर से बेघर हो सकते हैं.
दरअसल, मेकर्स को डबल इविक्शन का फैसला घर में 7 कंटेस्टेंट्स के बचे होने की वजह से लेना पड़ रहा है. शो के फॉर्मेट के अनुसार सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ही फिनाले वीक में जा सकते हैं. फिनाले वीक में एक कंटेस्टेंट्स मीड वीक इविक्शन की वजह से बेघर हो जाता है, इसके बाद सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स को ही ग्रेंड फिनाले में एंट्री मिलती हैं.
चूंकि अब बिग बॉस के घर में 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, इसलिए मेकर्स डबल इविक्शन के बाद बाकी बचे 5 कंटेस्टेंट्स को फिनाले वीक में एंट्री देंगे. हालांकि बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट्स को किस प्रक्रिया के तहत बेघर किया जाएगा, वो अब तक साफ नहीं हो पाया है.
Bigg Boss 12: कैप्टेंसी टास्क में हुआ हंगामा, लेकिन इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
पिछले सीजन में सेमीफिनाले वीक के दौरान बिग बॉस ने मॉल टास्क का आयोजन किया था. मॉल में हुई लाइव वोटिंग के बाद लव त्यागी बिग बॉस के घर से बेघर हो गए थे, जबकि बाकी बचे तीन कंटेस्टेंट्स विकास, शिल्पा और हिना फिनाले वीक में जगह बनाने में कामयाब हो गए थे. पर इस सीजन में सेमीफिनाले वीक में 6 कंटेस्टेंट्स के नॉमिनेट होने की वजह से मॉल टास्क को टाला भी जा सकता है.