एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो नागिन 6 (Naagin 6) का प्रीमियर हो चुका है. फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. जब बात नागिन (Naagin) सीरीज की आती है, तो इसके हर पार्ट को दर्शकों ने बखूबी सराहा है. साथ ही साथ जितनी भी नागिन अभी तक शो में नजर आईं है, दर्शकों में उनका काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है. लेकिन ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को दर्शकों ने नागिन की भूमिका में खूब पसंद किया. नागिन के बाद सुरभि चंदना (Surbhi Chandna Fan Following) के फैन फॉलोइंग में खूब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.


शो में सबसे ज्यादा जो पसंद आया दर्शकों को वो शा सुरभि चंदना  (Surbhi Chandna) और शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) की केमिस्ट्री. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इन दोनों जैसी शानदार केमिस्ट्री किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिली. नागिन 5 (Naagin 5) दर्शकों को इतना पसंद आया कि फैंस फिर से सुरभि और शरद को एक साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया सुरभि चंदना (Surbhi Chandna Video) की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में सुरभि अपने को-एक्टर शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) के संग रोमांटिक डांस करती हुई नजर आ रही हैं.






वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि कहीं दोनों का कोई नया एल्बम तो नहीं आने वाला है. तो आपको बता दें ऐसा कुछ भी नहीं है. ये वीडियो थ्रोबैक है. यहां तक की ये सीन और डांस नागिन 5 में दर्शकों को देखने को भी मिला. लेकिन सुरभि (Surbhi) के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो सर्च करते रहते हैं. यही वजह है कि ये डांस वीडियो फिर से ट्रेंड कर रहा है.


ये भी पढ़ें :- हजारों बार टीवी पर देख चुकी इन फिल्मों को देखने के बाद भी नहीं भरता मन, लिस्ट में शुमार 90s की हिट फिल्में


ये भी पढ़ें :- दंगल करने के लिए तैयार हैं रेसलर बबीता फोगाट, कंगना रनौत के शो में खेलेंगी अत्याचारी खेल