Surbhi Chandna Birthday: कभी 'नागिन' बन डराया तो कभी लड़ाए 'इश्क' के पेंच, छोटे पर्दे की 'खुशियों की चाभी' हैं सुरभि चंदना
Surbhi Chandna: अपनी अदाओं से वह फैंस को दीवाना बना लेती हैं तो अदाकारी से उनके दिल पर राज करती हैं. बात हो रही है सुरभि चंदना की, जिनका आज बर्थडे है.
Surbhi Chandna Unknown Facts: 11 सितंबर 1989 के दिन मुंबई में जन्मी सुरभि चंदना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया में अपने अभिनय से इस कदर धमाल मचाया है कि हर कोई उनकी अदाओं का मुरीद हो जाता है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सुरभि की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
मुंबई में ही हुई थी सुरभि की पढ़ाई-लिखाई
मुंबई में जन्मी सुरभि ने मायानगरी में ही अपने पंख पसारे. स्कूलिंग के बाद उन्होंने अथर्व इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पढ़ाई की. इसके बाद उनका रुझान एक्टिंग की दुनिया की तरफ बढ़ने लगा. ऐसे में सुरभि ने छोटे पर्दे के संसार को अपनी दुनिया बनाने की ठान ली.
ऐसे शुरू हुआ था सुरभि का करियर
सुरभि चंदना के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 के दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से की थी. इस सीरियल में उन्होंने कैमियो किया था. करीब चार साल तक वह टीवी की दुनिया से दूर रहीं. इसके बाद एक ननद की खुशियों की चाभी... मेरी भाभी सीरियल से अपने करियर को पंख लगा दिए.
घर-घर में ऐसे मिली पहचान
खुशियों की चाभी में दमदार किरदार निभाने के बाद सुरभि चंदना रोमांटिक फैंटसी सीरियल कुबूल है में नजर आईं. हालांकि, सुरभि को शोहरत की बुलंदियों पर टीवी सीरियल इश्कबाज ने पहुंचाया. वहीं, नागिन 5 ने इसमें चार चांद लगा दिए.
बड़े पर्दे पर भी कदम रख चुकीं सुरभि
इनके अलावा सुरभि चांदना ने संजीवनी, हुनरबाज: देश की शान, शेरदिल शेरगिल, साथ निभाना साथिया, दिल संभल जा जरा, दिल बोले ओबेरॉय, ये रिश्ता क्या कहलाता है आदि सीरियल्स में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. बता दें कि सुरभि बड़े पर्दे पर भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं. उन्होंने विद्या बालन स्टारर फिल्म बॉबी जासूस में अहम भूमिका निभाई थी और अपने फैंस का दिल जीत लिया था.