फोटोशूट बीच में छोड़ जब नागिन ने दिखाए 'ऊ अंटावा' पर किलर मूव्स, फैंस बोले- मार ही डालोगी
टीवी की नागिन यानी सुरभि चंदना ने अपने डांस से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. सुरभि चंदना की वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर कॉमेंट की बौछार भी कर रहे हैं.
![फोटोशूट बीच में छोड़ जब नागिन ने दिखाए 'ऊ अंटावा' पर किलर मूव्स, फैंस बोले- मार ही डालोगी Surbhi Chandna Latest Dance On oo Antava Is Speechless See Her Dance Video फोटोशूट बीच में छोड़ जब नागिन ने दिखाए 'ऊ अंटावा' पर किलर मूव्स, फैंस बोले- मार ही डालोगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/d8f8849638ad1a95b210faa8cbd991bd_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के स्टाइलिश लुक और ग्लैमरस अंदाज की हमेशा ही खूब चर्चा होती है. सुरभि (Surbhi) फैंस को अपने सिजलिंग लुक से दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. बता दें कि सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) सोशल मीडिया लवर हैं और अपनी फोटो वीडियो को शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है. दरअसल सुरभि चंदना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है. एक्ट्रेस की ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वीडियो में सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) का बेहद ही सिजलिंग अंदाज भी देखने को मिल रहा है, जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं.
बता दें सुरभि चंदना ने इंस्टाग्राम (Surbhi Chandna Instagram) पर जो वीडियो शेयर की है वो उनके लेटेस्ट फोटोशूट की बीटीएस वीडियो है. इस वीडियो में सुरभि शिमरी आउटफिट पहने हुए दिखाई दे रही हैं जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में जो सबसे ज्यादा मजेदार बात है वो ये है कि सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) भी ट्रेंड को फॉलो करते हुए फोटोशूट छोड़ ऊ अंटावा (oo Antava ) पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में सुरभि (Surbhi) के किलर मूव्स को देख आप भी उनके फैन बन जाएंगे. नागिन एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए एक शानदार कैप्शन भी लिखा है.
View this post on Instagram
कैप्शन में सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने लिखा है कि अगर आप शूट के बीच में मेरा फेवरेट सॉन्ग प्ले करते हैं उसके बाद आप मुझे झूमने से बिल्कुल भी नहीं रोक सकते हैं. सुरभि चंदना (Surbhi Chandna Video) ने अपनी इस वीडियो को कुछ देर पहले ही शेयर की है. इतनी देर में ही 50 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस सुरभि की वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब सुरभि की कोई वीडियो इतनी वायरल हुई हो. सुरभि (Surbhi Photo)अपनी कोई भी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं तो सेकंड में वायरल हो जाती है.
Shah Rukh Khan को Salt And Pepper लुक में देख चौंक गए फैंस, तस्वीर से नहीं हट रही है नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)