रविवार रात को 'कॉफी विद करन 6' के इस सीजन का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया गया था. इस एपिसोड में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने शिरकत की थी. लोगों को ये शो काफी पसंद भी आया. लेकिन 'इश्कबाज़' फेम सुरभि चंदना को लगाता है कि ये एपिसोड पूरी तरह से फेक और पहले से प्लान किया गया था.


सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "कॉफी विद करन 6 के फाइनल एपिसोड में कुछ भी खास बात नहीं थी. ये पूरी तरह से प्लान किया गया, बोरियत से भरपूर और फर्जी एपिसोड था."



बता दे कि करन जौहर के टॉक शो 'कॉफ़ी विद करन 6' के पिछले एपिसोड में बॉलीवुड की दो गॉर्जियस दीवाज़ प्रियंका चोपड़ा जोनास और करीना कपूर खान पहुंची थीं. अमेरिकी संगीतकार निक जोनास के साथ शादी के बाद प्रियंका पहली बार करन के शो में आईं. वहीं करीना ने तैमूर अली खान के जन्म के बाद पहली बार शो में शिरकत की.


'कॉफी विद करन 6' का ये सीजन भले ही खत्म हो गया है. लेकिन जल्द ही इस शो का एक स्पेशल शो प्रसारित किया जाएगा. इस एपिसोड में शो की अवार्ड जूरी शिरकत करेगी. इस बार के सीजन में किरण खेर, मलाइका अरोड़ा, वीर दास और मल्लीका दुआ अवार्ड जूरी में शामिल थीं.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


पाकिस्तान पर भारत का बड़ा एक्शन, LoC पार जैश के ठिकानों पर 1000 किलो बम बरसाए