'अनिका' के डबल रोल से 'इश्कबाज' में लगेगा कॉमेडी का तड़का
सुरभि के डबल रोल से शो में कॉमेडी का तड़का लगने वाला है.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'इश्कबाज' में जल्द ही नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स अब शो में कॉमेडी लाना चाहते हैं जिसके लिए कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.
इन दिनों एक तरफ जहां सीरियल में मुख्य भूमिका निभा रहे 'शिवाय' की जिंदगी में हर दिन नई मुश्किलें आ रही हैं, तो वहीं मेकर्स सीरियल में 'अनिका' का किरदार निभा रही सुरभि को अब डबल रोल में दिखाने वाले हैं.
शो की शुरुआत से ही शिवाय और सुरभि की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब सुरभि के डबल रोल से शो में कॉमेडी का तड़का लगने वाला है.
सुरभि ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है, ''शो की शुरुआत से ही अनिका मेरी फेवरेट रही है, पर शिवाय से शादी के बाद उसमें कुछ बदलाव आ गए थे. लेकिन अब डबल रोल में आ रही उसकी हमशक्ल का किरदार बिल्कुल उलट होगा.''
सुरभि ने आगे बताया, ''अनिका एक नई सोच का उदाहरण है. इंडियन टीवी इंडस्ट्री में अनिका जैसा कोई किरदार देखा ही नहीं गया है. अनिका का किरदार अपने लिए खड़े रहने वाला है.''