ऐसी खबरें हैं कि सुरभि एमटीवी के शो 'एस ऑफ स्पेस' में भी नजर आने वाली हैं. सुरभि की यह एंट्री जल्द होने वाली है. ऐसी बताया जा रहा है कि वह जल्द ही शो के एलिमिनेशन एपिसोड में नजर आने वाली हैं.
हाल ही में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान ने इस शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. सारा यहां अपने फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के लिए आईं थी. अभिनेत्री को यहां डांस करते हुए, लोगों से बाते करते और बेहतर वक्त बिताते हुए देखा गया था. उन्होंने #स्वीटहर्ट नाम का गेम भी खेला जहां घर के सभी हैंडसम हंक सारा को इंप्रेस करते नजर आए.
सुरभि और सारा अली खान के अलावा, करण टेकर, शिबानी दांडेकर, करण पटेल, रणवीर सिंह और निया शर्मा जैसे बड़े कलाकार पहले से ही एस ऑफ स्पेस में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं.
शो को बिग बॉस 11 के मशहूर कंटेस्टेंट विकास गुप्ता होस्ट करते हैं.