Bigg Boss 12: घर की नई कैप्टन बनी ये कंटेस्टेंट्स, जीता टिकट टू सेमीफाइनल
Bigg Boss 12: इससे पहले रोहित और सुरभि कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने में कामयाब हुए थे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क पूरी हो गई है. घर में हुए जबरदस्त ड्रामे के बाद सुरभि राणा और रोहित को पछाड़ते हुए घर की नई कैप्टन बन गई हैं. इतना ही नहीं घर की नई कैप्टन बनने के साथ सुरभि राणा सेमीफाइनल वीक में एंटर करने सीजन 12 की पहले कंटेस्टेंट भी बन गई हैं.
इससे पहले टास्क के दूसरे दिन सुरभि, दीपिका, रोहित, करणवीर और दीपक मुकाबले में बचे थे. खेल की शुरुआत होते ही दीपिका टास्क से आउट हुई और इसके बाद करणवीर भी टास्क में बने रहने में कामयाब नहीं हो पाए. जब मुकाबले रोहित, सुरभि और दीपक के बीच रह गया तो दीपक टास्क से बाहर हो गए. इसी वजह से सुरभि राणा और दीपक को घर की अगली कैप्टेंसी की दावेदारी मिली थी. इसके बाद कैप्टेंसी के लिए हुई नई टास्क में सुरभि राणा ने बाजी मारी और घर की नई कैप्टन बन गईं.
#Breaking and #Confirmed#SurbhiRana is the New captain of the House.#Like if Happy#Retweet if Sad
— The Khabri (@TheKhbri) December 5, 2018
इसके अलावा आज के एपिसोड में सोमी खान, दीपक पर धोखेबाज होने के आरोप लगाने वाली हैं. सोमी के आरोपों से तंग आकर दीपक खुद को बाथरूम में बंद कर लेंगे.
Bigg Boss 12: टिकट टू सेमीफाइनल टास्क हुई पूरी, इनके हाथ लगी दावेदारी
वहीं बात अगर नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स की करें तो जसलीन, मेघा, दीपक, रोमिल और दीपिका में से किसी एक कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस के घर में सफर इस हफ्ते के आखिर में खत्म हो जाएगा. बिग बॉस ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस हफ्ते बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का एलान 2 हफ्ते की वोटिंग के आधार पर किया जाएगा.