रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क पूरी हो चुकी है. इस टास्क में दीपक, दीपिका और सुरभि के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिर में सुरभि दोनों कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए घर की कैप्टन बनने में कामयाब हो गईं. कैप्टन बनने के बावजूद बिग बॉस ने सुरभि को झटका देने के लिए एक खास अधिकार अपने पास रखा है.

कैप्टेंसी टास्क के लिए गॉर्डन एरिया में एक टेलीफोन बूथ लगाया गया था. इसके साथ ही कैप्टेंसी के तीनों दावेदारों दीपिका, दीपक और सुरभि को बारी बारी से एक हैडफोन लगाना था, जबकि बाकि घरवालों को उस टेलीफोन में जाकर सभी दावेदारों के लिए बारी-बारी से बातें कहनी थीं. इस टास्क में जो भी कंटेस्टेंट बिना बोले घरवालों की बातें सुनता वह कैप्टन बन जाता. वहीं दूसरे सदस्यों को जल्द से जल्द उस दावेदार को बोलने के लिए मजबूर करने का काम दिया गया था.


इस टास्क में सुरभि ने सबसे ज्यादा धैर्य दिखाया और एक बार घर की कैप्टेंसी हासिल कर ली. कैप्टन बनने की वजह से सुरभि को इस हफ्ते काल कोठरी की सजा से बचने का अधिकार भी मिला है. हालांकि वह अगले हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बच पाएंगी या नहीं इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

Bigg Boss 12: लग्जरी बजट टास्क खत्म, इन्हें मिली कैप्टेंसी की दावेदारी