रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज मीड वीक इविक्शन देखने को मिलेगा. मीड वीक इविक्शन की वजह से दीपिका, दीपक, रोमिल, करणवीर, श्रीसंत और सुरभि में से कोई एक कंटेस्टेंट ग्रैंड फिनाले की रेस से बाहर हो जाएगा. कलर्स टीवी ने आज के एपिसोड के जो प्रोमो जारी किया है उससे साफ हो गया है कि गया मेकर्स आज ही मीड वीक इविक्शन के एपिसोड को टेलीकास्ट करेंगे.
प्रोमो से ये भी साफ होता है कि घर में बचे हुए कंटेस्टेंट्स की भूमिका इविक्शन में बेहद अहम होने वाली है. बिग बॉस ने घरवालों को जो दो कंटेस्टेंट्स फिनाले में जाना डिजर्व नहीं करते उनका नाम बताने का आदेश दिया है.
बिग बॉस 12: दीपिका के समर्थन में आए शोएब, सोशल मीडिया पर एक यूजर्स को लगाई लताड़
सभी घरवालों ने आपसी सहमति से सबसे ज्यादा बार सुरभि राणा और रोमिल का नाम लिया है. इन दोनों कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आने के बाद बिग बॉस ने कहा कि जिस भी कंटेस्टेंट के हिस्से में कम वोट होंगे वह घर से बेघर हो जाएगा. इसके बाद हुए चौंकाने वाले इविक्शन में सुरभि राणा का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो गया. सुरभि राणा इस सीजन में सबसे ज्यादा 5 बार कैप्टन बनने वाली अकेली कंटेस्टेंट थीं. लेकिन शायद बाकि घरवालों के प्रति कभी-कभार उनका खराब व्यवहार वोटिंग में उन पर भारी पड़ गया और वह ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले बेघर होने वाली कंटेस्टेंट बनीं.
मीड वीक इविक्शन के बाद करणवीर, दीपिका, रोमिल, दीपक और श्रीसंत ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट बने हैं. अब 30 दिसबंर को इन्हीं 5 कंटेस्टेंट्स में से एक विजेता चुना जाएगा.