अयोध्या में ठहरने के लिए होटल बुक कर रही थीं TV Actress, हो गया डिजिटल पेमेंट फ्रॉड, बोलीं- वो पूरा पैसा लूट...
Surbhi Tiwari Digital Payment Fraud: सुरभि तिवारी ने बताया कि उनके साथ अयोध्या में फ्रॉड हो गया. एक्ट्रेस ने लोगों को इससे सावधान रहने की सलाह दी है.
Surbhi Tiwari Digital Payment Fraud: एक्ट्रेस सुरभि तिवारी के साथ हाल ही में डिजिटल पेमेंट फ्रॉड हो गया. उनके साथ ये फ्रॉड अयोध्या में हुआ. एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है. एक्ट्रेस ने फैंस को इस तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे अयोध्या में ठहरने के लिए जगह ढूंढ़ने में दिक्कत हो रही थी. तो मुझे किसी रिलेटिव ने एक फेमस धर्मशाला के बारे में बताया. ऑनलाइन सर्च करने के बाद मुझे एक लिंक मिला, जिसमें धर्मशाला के बारे में मेंशन था और कॉन्टैक्ट डिटेल्स भी थी. मुझे लगा कि ये विश्वास करने लायक है. मैंने धर्मशाला की व्हाट्सएप पर फोटो मंगवाई, ताकि रूम बुक कर सकूं.'
सुरभि के साथ हुआ फ्रॉड
'मैंने उस शख्स से उनका GPay नंबर मांगा. फिर मैंने 2,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए. उसने फिर सेम अमाउंट की सिक्योरिटी डिपोजिट मांगी. जब मैंने रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा तो उसने मुझसे कहा कि टेक्निकल ईश्यूज हैं आप एक ही बार में पेमेंट कर दीजिए. इसीलिए मैंने उससे कहा कि मैंने आपको जो पैसे ट्रांसफर किए हैं वो आप मुझे वापस दे दीजिए. मैंने आपको एक साथ 5000 पे करती हूं. फिर उसने मेरी बात किसी दूसरे शख्स कराई. जिसने व्हाट्सएप पर मेरे साथ एक बारकोड शेयर किया.'
आगे सुरभि ने बताया, 'मुझे तब कुछ गड़बड़ लगी जब उसने मुझसे बात करते हुए मैसेज डिलीट किए. सौभाग्य से, मैं दूसरे फोन पर GPay का यूज करती हूं और इसलिए, वो ज्यादा पैसे नहीं लूट सका. फिर मुझे बाद में पता चला कि वो वेबसाइट उस धर्मशाला की है नहीं. ये एक स्कैम था.'
29 फरवरी को सुरभि के साथ ये फ्रॉड हुआ था. उन्होंने 1 मार्च को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
सुरभि ने फैंस को भी इस तरह के फ्रॉड से सचेत रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा- 'मुझे उम्मीद है कि फ्रॉड करने वालों के खिलाफ एक्शन लियाएगा. मैं नहीं चाहती कि कोई और भी इस ट्रैप में फंसे. मैं सभी को ये सलाह देना चाहती हूं कि लोग ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी कंफर्म कर लें. व्हाट्सएप पर बारकोड स्कैन न करें वर्ना वो लोग आपका पूरा पैसा लूट लेंगे और आपका अकाउंट खाली हो जाएगा. मुझे आखिर में अपने एक लोकल दोस्त से मदद लेनी पड़ी. उसने कैश में पेमेंट करके होटल बुक किया था.'
ये भी पढ़ें- Pulkit-Kriti Wedding Card: पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी का कार्ड लीक, इस दिन लेंगे सात फेरे